Car Launch: किआ इंडिया (Kia India) ने आज से अपनी नई प्रीमियम MPV किआ कारेंस (Kia Carens) की बुकिंग शुरू कर दी है। आप सिर्फ 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर किसी भी किआ इंडिया की डीलरशिप या कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट (https://www.kia.com/in/buy/pre-booking.html) के जरिए अपनी नई कार बुक कर सकते हैं। यह कार 6 और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध होगी। किआ की इस अपकमिंग कार को कंपनी ने पहली बार 16 दिसंबर को पेश किया था। यह कार दमदार लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस है। भारत में दस्तक देने के साथ ये Hyundai Alcazar, Maruti Suzuki XL6, Tata Safari, MG Hector Plus और Mahindra XUV700 को टक्कर देगी। किआ सेल्टोस (Kia Seltos), सॉनेट (Kia Sonet) और कार्निवल (Kia Carnival) के बाद किआ कारेंस एमपीवी भारतीय बाजार में कंपनी का चौथा प्रोडेक्ट है।
क्या है कंपनी की प्लानिंग?
Kia India ने बताया कि इस 6-7 सीटर MPV को भारत में स्थानीय रूप से निर्मित किया जाएगा, और दुनिया के 90 विदेशी बाजारों में निर्यात किया जाएगा। इसमें लेफ्ट और राइट-हैंड ड्राइव दोनों मार्केट शामिल हैं। कंपनी ने एक बयान में बताया कि 3-रो व्हीकल को 5 ट्रिम वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी और लक्जरी प्लस शामिल है। Kia Carens MPV कुल 8 कलर ऑप्शन - इम्पीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और क्लियर व्हाइट में उपलब्ध होगी।
क्या-क्या है खासियत?
- ये कार 6 या 7 सीटों के विकल्प में पेश किया जाएगा।
- कार में तीन इंजन और तीन ट्रांसमिशन विकल्प होंगे - 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजन। इनके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होंगे।
- केबिन में Apple CarPlay, Android Auto और नई जनरेशन किआ कनेक्ट के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
- इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आठ-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 64-कलर एंबियंट लाइट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरस-बैक्टीरिया से सुरक्षा प्रदान करनेवाला स्मार्ट प्योर एयर-प्यूरिफायर होगा।
- इसमें HVAC कंट्रोल के लिए टॉगल स्विच के साथ एक नया टच-आधारित पैनल और एंबियंट लाइट अंडरलाइनिंग भी होगी।
- इनके अलावा कप होल्डर्स, सीट-बैक टेबल, दूसरी रो के लिए इलेक्ट्रिकली पावर्ड वन-टच टम्बल डाउन फीचर, सिंगल-पैन सनरूफ आदि भी होंगे।।
हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमतों को अभी खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि किआ कारेंस की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 13 से 17 लाख के बीच हो सकती है।
Posted By: Shailendra Kumar
- # Kia India
- # booking
- # Kia Carens
- # today
- # MPV
- # car
- # open
- # किआ इंडिया
- # बुकिंग
- # किआ कारेंस
- # एमपीवी
- # कार
- # लॉन्च