02:05 PM
Railway को मिला सबसे बड़ा बजट
स्पेशल वीडियो में देखिए बजट में रेलवे को क्या मिला
FM Nirmala Sitharaman Budget Bhashan 2023 LIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश का आम बजट पेश कर दिया। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह मौजूदा नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार का आखिरी पूर्ण बजट रहा। बजट की घोषणाओं पर इसका असर भी देखने को मिला। यहां देखिए बजट 2023 का सम्पूर्ण कवरेज
02:05 PM
स्पेशल वीडियो में देखिए बजट में रेलवे को क्या मिला
02:04 PM
बजट में कुछ चीजें अच्छी थी, मैं इसे पूरी तरह नकारात्मक नहीं कहूंगा, लेकिन अभी भी कई सवाल उठते हैं। बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था। सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई।
02:03 PM
इस बजट से महिला का सम्मान बढ़ा, बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से ज़िला स्तर पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे इसका उल्लेख किया गया है। नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखता है।
02:02 PM
अमृतकाल का पहला बजट बहुत क्रांतिकारी है, ये समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला है। विशेषकर मध्यम वर्ग को आयकर में राहत दी गई है, जो टैक्स स्लैब बनाया गया है वो राहत देने वाला है। युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक सभी को इस बजट में राहत दी गई है।
02:02 PM
ये चुनावी बजट है, किसानों के लिए कुछ नहीं है। किसानों की एमएसपी की बात नहीं की है। रेलवे को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया है। आधी से ज्यादा आबादी गांव में बसती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है। ये बहुत ही निराशाजनक बजट है।
01:25 PM
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बजट भाषण के बाद ट्वीट किया, केंद्रीय बजट 2023-24 से देश में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है जो हमें कुछ वर्षों के भीतर 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर ले जाएगा।
01:02 PM
The New Income Tax Rates
12:54 PM
12:53 PM
12:46 PM
व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी।
12:45 PM
12:03 PM
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरुआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएं।
11:56 AM
ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
11:55 AM
वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत की जाएगी। गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।
11:48 AM
11:38 AM
पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।
11:36 AM
Budget 2023 से जनता को कई उम्मीदें हैंजहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट पेश कर है. मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार के आगामी 2024 के आम चुनाव से पहले पेश होने वाला ये आखिरी पूर्ण बजट है. बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार (Share Market) गुलजार नजर आ रहा है.
11:31 AM
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।
11:31 AM
2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है।
11:19 AM
11:15 AM
देखिए स्पेशल वीडियो
11:12 AM
Budget Speech LIVE Video
Finance Minister Nirmala Sitharaman starts presenting Union Budget 2023-24
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 1, 2023
This is the first budget in #AmritKaal : FM @nsitharaman #Budget2023 #AmritKaalBudget pic.twitter.com/3s34L3CuQq
10:49 AM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकी हैं। थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी।
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman with her team at Parliament, to deliver her fifth #Budget today pic.twitter.com/kauGclIcgb
— ANI (@ANI) February 1, 2023
10:47 AM
संसद में लाई गई #UnionBudget2023 की प्रतियां सूंघता एक खोजी कुत्ता।
#WATCH | Delhi: A sniffer dog sniffs copies of #UnionBudget2023 that have been brought to the Parliament. pic.twitter.com/VjhFllJuLf
— ANI (@ANI) February 1, 2023
10:46 AM
10:30 AM
लोगों और खासकर मध्यमवर्ग को सबसे ज्यादा बजट से यही उम्मीद होती कि आयकर में रियायत मिले या आयकर छूट की सीमा बढ़ जाए। पिछले पांच साल के बजट पर अगर नजर डालें तो पता चलता है कि कर ढांचे में मामूली फेरबदल करने के अलावा करदाता को आयकर में कोई बड़ी राहत नहीं मिली है। (यहां क्लिक करें)
10:29 AM
वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेन ग्वालियर को मिल सकती है। इसके साथ ही मुख्य बजट से उम्मीद है कि इससे आगामी समय में महंगाई पर रोक लगेगी और टैक्स आदि में छूट के प्रावधान किए जाएंगे।
10:27 AM
बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। पीएम मोदी पहले केंद्रीय कैबिनेट की अध्यक्षता करेंगे, इसके बाद आम बजट संसद में पेश होगा।
10:05 AM
10:00 AM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच चुकी हैं। 11 बजे से उनका बजट भाषण शुरू होगा।
09:23 AM
बजट से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 450 अंकों की तेजी के साथ 60 हजार के स्तर पर ऊपर रहा।
09:21 AM
वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने #UnionBudget2023 से पहले पूजा की।
#WATCH | MoS Finance Dr Bhagwat Kishanrao Karad offers prayers ahead of the presentation of #UnionBudget2023 by the government pic.twitter.com/CDs5LYaf4o
— ANI (@ANI) February 1, 2023
09:19 AM
2024 के आम चुनाव से पहले यह बीजेपी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है।
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman all set to present the #UnionBudget2023 at 11am today.
— ANI (@ANI) February 1, 2023
This is the BJP government's last full Budget before the 2024 general elections. pic.twitter.com/8CFywfihvq
09:18 AM
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं और राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात की। इसके बाद वित्त मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेंगी और फिर केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी।
08:31 AM
08:29 AM
08:28 AM
आम बजट ना सिर्फ भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की तरफ ले जाने वाला होगा, बल्कि वैश्विक मंच पर खाद्यान्न, ऊर्जा से लेकर अत्याधुनिक तकनीक के आपूर्तिकर्ता के तौर पर भारत की पहचान स्थापित करेगा।
08:27 AM
संसद में मंगलवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 का साफ संकेत है कि मोदी सरकार आर्थिक सुधारों की बड़ी डोज पर काम कर रही है। इन सुधारों में उद्योग जगत को लाइसेंस व इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने पर खास जोर हो सकता है। इसमें प्रशासनिक सुधारों को लेकर कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण कदम भी शामिल है, जो भारत को विकासशील देशों की श्रेणी से निकालकर विकसित देशों की श्रेणी में रखने में मददगार साबित होंगे।
08:13 AM
चीन कर रहा BBC प्रोपेगंडा की फंडिंग?
08:07 AM
बजट में क्या सस्ता और क्या होगा महंगा, विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
08:06 AM
सभी की निगाहें भारत के बाजारों पर होंगी। भारत एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और आज इसका आम बजट संसद में पेश किया जाना है। बाजार का रुख तय कर देगा कि बजट कैसा है।
07:58 AM
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें