शहर चुनें close
आपके शहर की खबरें आपके करीब
blinkLive Blog

Budget 2023 LIVE Speech: मध्यम वर्ग को बड़ी सौगात, अब 7 लाख तक ले सकते हैं टैक्स छूट

Wed, 01 Feb 2023 02:05 PM (IST) | Arvind Dubey

HIGHLIGHT

  1. आम आदमी को टैक्स में बहुत बड़ी राहत
  2. शेयर बाजार में भारी उछाल
  3. देखिए सस्ते-महंगे की लिस्ट

FM Nirmala Sitharaman Budget Bhashan 2023 LIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश का आम बजट पेश कर दिया। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह मौजूदा नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार का आखिरी पूर्ण बजट रहा। बजट की घोषणाओं पर इसका असर भी देखने को मिला। यहां देखिए बजट 2023 का सम्पूर्ण कवरेज

01 February 2023
  • 02:05 PM

    Railway को मिला सबसे बड़ा बजट

    स्पेशल वीडियो में देखिए बजट में रेलवे को क्या मिला

  • 02:04 PM

    शशि थरूर ने भी की बजट की तारीफ

     बजट में कुछ चीजें अच्छी थी, मैं इसे पूरी तरह नकारात्मक नहीं कहूंगा, लेकिन अभी भी कई सवाल उठते हैं। बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था। सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई।

    Image

  • 02:03 PM

    स्मृति ईरानी ने की बजट की सराहना

    इस बजट से महिला का सम्मान बढ़ा, बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से ज़िला स्तर पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे इसका उल्लेख किया गया है। नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखता है।
    Image

  • 02:02 PM

    बजट पर हरियाणा CM मनोहर लाल की प्रतिक्रिया

     अमृतकाल का पहला बजट बहुत क्रांतिकारी है, ये समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला है। विशेषकर मध्यम वर्ग को आयकर में राहत दी गई है, जो टैक्स स्लैब बनाया गया है वो राहत देने वाला है। युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक सभी को इस बजट में राहत दी गई है।

    Image

  • 02:02 PM

    बजट पर डिंपल यादव की रिएक्शन

    ये चुनावी बजट है, किसानों के लिए कुछ नहीं है। किसानों की एमएसपी की बात नहीं की है। रेलवे को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया है। आधी से ज्यादा आबादी गांव में बसती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है। ये बहुत ही निराशाजनक बजट है।

    Image

  • 01:25 PM

    बजट पर राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बजट भाषण के बाद ट्वीट किया, केंद्रीय बजट 2023-24 से देश में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है जो हमें कुछ वर्षों के भीतर 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर ले जाएगा। 

  • 01:02 PM

    The New Income Tax Rates

    The New Income Tax Rates

     

  • 12:54 PM

    बजट 2023: जानिए क्या-क्या हुआ महंगा

    •  चिमनी
    • विदेशी इलेक्ट्रिक चिमनी 
    • कुछ मोबाइल फोन
    • कैमरे के लेंस
    • विदेश से आने वाली चांदी से बनी चीजें 
    • सिगरेट 
    • सोना, चांदी, प्लैटिनम

     

  • 12:53 PM

    बजट 2023: जानिए क्या हुआ सस्ता

    •  खिलौने
    • साइकिल
    • ऑटोमोबाइल
    • देसी मोबाइल
    • इलेक्ट्रिक वाहन
    • एलसीडी टीवी
    • बायोगैस से जुड़ी चीजें

     

  • 12:46 PM

    व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर

     व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक  20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी।

  • 12:45 PM

    इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान

    •  0- 3 लाख: कोई टैक्स नहीं
    • 3-6 लाख: 5% 
    • 6-9 लाख: 10% 
    • 9-12 लाख: 15%

  • 12:03 PM

    प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O

    प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरुआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएं।

  • 11:56 AM

    ऊर्जा सुरक्षा में 35 हजार करोड़ का निवेश

    ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

    India's Quest for Energy Security

     

  • 11:55 AM

    गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्र

    वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत की जाएगी। गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।

  • 11:48 AM

    बजट भाषण: पढ़िए अब तक की बड़ी बातें

    • 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
    • महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी। संविदागत विवादो के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी।
    • पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है
    • 157 नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे
    • पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है
    • पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी बनाने की योजना
    • बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगाः
    • पीएम आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ का प्रावधान

    Image

  • 11:38 AM

    पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर जोर

    पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।

  • 11:36 AM

    Budget 2023-24: शेयर बाजार में बढ़त

     Budget 2023 से जनता को कई उम्मीदें हैंजहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट पेश कर है. मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार के आगामी 2024 के आम चुनाव से पहले पेश होने वाला ये आखिरी पूर्ण बजट है. बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार (Share Market) गुलजार नजर आ रहा है. 

  • 11:31 AM

    प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर जोर

    प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।

  • 11:31 AM

    प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपए हुई

    2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है।

  • 11:19 AM

    बजट भाषण की बड़ी बातें

     Image

  • 11:15 AM

    Budget 2023-24: हाथ में बही खाता लेकर संसद पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    देखिए स्पेशल वीडियो

  • 11:12 AM

    Budget Speech LIVE Video

     Budget Speech LIVE Video

  • 10:49 AM

    पांचवां बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

     वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकी हैं। थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी।

  • 10:47 AM

    LIVE BUDGET 2023 India Video

     संसद में लाई गई #UnionBudget2023 की प्रतियां सूंघता एक खोजी कुत्ता।

  • 10:46 AM

    बजट फोटो

     Image

    Image

  • 10:30 AM

    बजट उम्मीद: आयकर छूट की सीमा बढे तो मिले राहत

    लोगों और खासकर मध्‍यमवर्ग को सबसे ज्‍यादा बजट से यही उम्‍मीद होती कि आयकर में रियायत मिले या आयकर छूट की सीमा बढ़ जाए। पिछले पांच साल के बजट पर अगर नजर डालें तो पता चलता है कि कर ढांचे में मामूली फेरबदल करने के अलावा करदाता को आयकर में कोई बड़ी राहत नहीं मिली है। (यहां क्लिक करें)

    Budget 2023 : बजट से लोगों को उम्‍मीद, आयकर छूट की सीमा बढे तो मिले राहत

  • 10:29 AM

    Budget 2023: सभी की निगाहें बजट पर, ग्वालियर को क्या मिलेगा

    वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेन ग्वालियर को मिल सकती है। इसके साथ ही मुख्य बजट से उम्मीद है कि इससे आगामी समय में महंगाई पर रोक लगेगी और टैक्स आदि में छूट के प्रावधान किए जाएंगे। 

    पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  • 10:27 AM

    पीएम मोदी संसद पहुंचे

    बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। पीएम मोदी पहले केंद्रीय कैबिनेट की अध्यक्षता करेंगे, इसके बाद आम बजट संसद में पेश होगा। 

    Image

  • 10:00 AM

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच चुकी हैं। 11 बजे से उनका बजट भाषण शुरू होगा। 

  • 09:23 AM

    शेयर बाजार में जबरदस्त उत्साह

    बजट से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 450 अंकों की तेजी के साथ 60 हजार के स्तर पर ऊपर रहा। 

  • 09:21 AM

    #UnionBudget2023

    वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने #UnionBudget2023 से पहले पूजा की।

  • 09:19 AM

    #UnionBudget2023

    2024 के आम चुनाव से पहले यह बीजेपी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है।

  • 09:18 AM

    बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं और राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात की। इसके बाद वित्त मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेंगी और फिर केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी।

    Image

  • 08:31 AM

    कृषि व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने पर रहेगा जोर

    • कृषि व ग्रामीण विकास के रास्ते देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में किए जा रहे उपायों को वित्त वर्ष 20233-24 के आम बजट में और तेज किया जाएगा।
    • संसद में मंगलवार को पेश आर्थिक सर्वे में किसानों की आमदनी बढ़ाने वाले उपायों का विस्तार से उल्लेख किया गया है।
    • कृषि की विकास दर को बनाए रखने के लिए उससे संबद्ध डेयरी, पशुधन, पाल्ट्री और मत्स्य जैसे क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
    • खेती में जरूरी इनपुट बीज, खाद, रियायती ऋण, मशीनीकरण की सुविधा, उपज के लाभकारी मूल्य, बागवानी और जैविक खेती को प्रोत्साहित करने को विशेष प्रविधान किया जा सकता है। 

  • 08:29 AM

    बजट से बड़ी उम्मीदें

    •  मध्यम वर्ग के लिए भी कुछ राहतें हो सकती हैं।
    • भारतीय उद्यमियों को वैश्विक स्तर पर विस्तार करने और वैश्विक सप्लाई चेन में भारत की स्थिति बेहतर करने की कोशिशों को और तेज किया जा सकता है।
    • मोदी सरकार अपने प्रमुख वोटरों जैसे महिलाओं और युवा वर्ग की मौजूदा समस्याओं को साधने के लिए भी नए उपायों की घोषणा कर सकती है।

  • 08:28 AM

     आम बजट ना सिर्फ भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की तरफ ले जाने वाला होगा, बल्कि वैश्विक मंच पर खाद्यान्न, ऊर्जा से लेकर अत्याधुनिक तकनीक के आपूर्तिकर्ता के तौर पर भारत की पहचान स्थापित करेगा।

  • 08:27 AM

    बजट में मिल सकती है बड़े आर्थिक सुधारों की डोज

     संसद में मंगलवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 का साफ संकेत है कि मोदी सरकार आर्थिक सुधारों की बड़ी डोज पर काम कर रही है। इन सुधारों में उद्योग जगत को लाइसेंस व इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने पर खास जोर हो सकता है। इसमें प्रशासनिक सुधारों को लेकर कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण कदम भी शामिल है, जो भारत को विकासशील देशों की श्रेणी से निकालकर विकसित देशों की श्रेणी में रखने में मददगार साबित होंगे।

  • 08:13 AM

    चीन कर रहा BBC प्रोपेगंडा की फंडिंग?

     चीन कर रहा BBC प्रोपेगंडा की फंडिंग? 

  • 08:06 AM

    Share Market Update: शेयर बाजार पर भी नजर

    सभी की निगाहें भारत के बाजारों पर होंगी। भारत एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और आज इसका आम बजट संसद में पेश किया जाना है। बाजार का रुख तय कर देगा कि बजट कैसा है।

     

  • 07:58 AM

    Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी देश का आम बजट, जानिए पूरा शेड्यूल

     विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    Budget 2023:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी देश का आम बजट, जानिए पूरा शेड्यूल

     

बड़ी खबरें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK