नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 159.70 अंकों के उछाल के साथ 11,786.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई का सेंसेक्स भी 581.64 अंकों की बड़ी उछाल के साथ 39,831.84 पर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 39 बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
टाटा मोटर्स के लिए दिवाली के बाद वाला यह दिन शुभ रहा। गुआर लैंड रोवर (JLR) के अच्छे नतीजों के कारण टाटा मोटर्स के शेयर्स में 16.55 फीसद की तेजी रही। वहीं, टाटा स्टील भी 6.44 फीसद की तेजी के साथ बंद हुआ।
इनके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील (6.68 फीसदी), यस बैंक (6.30 फीसदी) और मारुति सुजुकी (4.42 फीसदी) के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, भारती इन्फ्राटेल (9.02 फीसदी), भारती एयरटेल (3.30 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (1.55 फीसदी) कोटक महिंद्रा बैंक (1.21 फीसदी) और ZEEL (0.92 फीसदी) की गिरावट के साथ बंद हुए।
जानिए डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति में ज्यादा अंतर नहीं रहा। कारोबर की शुरुआत में रुपया मंगलवार को मजबूती के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 70.75 रुपए के स्तर पर खुला। बाद में यही स्थिति सुधरकर 70.88 के स्तर पर पहुंच गई। बता दें, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 70.88 रुपए के स्तर पर ही बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें: अंडरवियर की वजह से पहचाना गया बगदादी, सीरियाई सेना के जासूस चुरा लाए थे
Posted By: Arvind Dubey
- # Sensex
- # BSE
- # BSE Sensex
- # Stock Market
- # Indian Share Market
- # Bombay Stock Exchange
- # शेयर मार्केट
- # सेंसेक्स
- # शेयर बाजार