मुंबई। बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट का दौर नजर आया। हालांकि, दोपहर के बाद बाजार ने थोड़ी मडबूती दिखाई लेकिन दिन खत्म होने तक यह फिर फिसल गया। अंत में जहां प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स महज 1 अंक की गिरावट के साथ 35591 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 11 अंक गिरकर 10,640 पर बंद हुआ है।

गौरतलब है कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 64 अंकों की गिरावट के साथ 35,592 पर और निफ्टी 9 अंकों की कमजोरी के साथ 10,652 पर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो 0.33 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.42 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.02 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.90 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.55 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.12 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.22 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल: आज सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने सुस्त शुरुआत की है। दिन के करीब 9 बजे जापान का निक्केई 0.53 फीसद की गिरावट के साथ 20555 पर, चीन का शांघाई 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 2592 पर, हैंगसेंग 0.22 फीसद की तेजी के साथ 27591 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.10 फीसद की तेजी के साथ 2185 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.21 फीसद की तेजी के साथ 24576 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.15 फीसद की गिरावट के साथ 2640 पर और नैस्डैक 0.81 फीसद की गिरावट के साथ 7028 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

Posted By:

Calculator
Calculator