मुंबई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई है। सुबह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 70 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुला और 39000 के करीब पहुंचकर फिसल गया। दिनभर के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद दिन के अंत में सेंसेक्स 167 अंकों की गिरावट के साथ 38,822 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 58 अंक गिरकर 11,512 पर बंद हुआ।
इससे पहले गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों के सकारात्मक रुख के दम पर घरेलू शेयर बाजारों ने महीने के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) की एक्सपायरी के दिन सधी वापसी की।
बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी हुई। सेंसेक्स 396.22 अंकों की तेजी के साथ 38,989.74 पर और निफ्टी 131 अंकॉ चढ़कर 11,571.20 पर बंद हुआ।
जानकारों के मुताबिक अगले सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा।
Posted By:
- Font Size
- Close
- # Share Market
- # Sensex
- # Nifty
- # शेयर बाजार
- # सेंसेक्स
- # निफ्टी
- # शेयर बाजार अपडेट