Adani Enterprise FPO: अडानी एंटरप्राइजेज ने 20,000 करोड़ के एफपीओ को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। कंपनी ने मौजूदा हालात और बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए रकम लौटाने का फैसला किया है। अडानी ग्रुप ने सर्कुलर में कहा कि अपने निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए एफपीओ को वापस ले रहा है।

निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया फैसला

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 फरवरी को हुई बैठक में एफपीओ पर बड़ा फैसला लिया है। 20 हजार करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के एफपीओ के साथ आंशिक रुप से पेड-अप आधार पर 1 रुपए प्रत्येक के अंकित मूल के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे।

31 जनवरी तक था निवेश का मौका

कंपनी ने हाल ही में अडानी एंटरप्राइजेज का FPO जारी किया था। निवेशकों को 31 जनवरी तक पैसा लगाने का मौका दिया गया था।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से कंपनी के शेयर गिरे

गौरतलब है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर कीमत नीचे चली गई। बजट के दिन ही अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 28 फीसदी की गिरावट आई है। गौतम अडानी एशिया से सबसे अमीर कारोबारी नहीं रहे हैं। अब उनकी जगह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। फोर्ब्स की वेबसाइट के अनुसार, दुनिया के शीर्ष अमीरों की सूची में 83.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। गौतम अडानी 44 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी संपत्ति अब 75.1 अरब डालर रह गई है।

Posted By: Kushagra Valuskar

Calculator
Calculator
 
google News
google News