Flipkart Quick: ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने मंगलवार से बेंगलुरु में अपनी हाइपरलोकल डिलीवरी सर्विस 'Flipkart Quick' की शुरुआत की। इसके तहत ग्राहकों को सामान की डिलीवरी 90 मिनट में की जाएगी। इसके तहत किराना, डेयरी आइटम्स, मीट, मोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेशनरी आइटम्स और होम एक्सेसरीज के 2000 से ज्यादा प्रोडक्ट शामिल होंगे। साल के अंत तक यह सर्विस देश के 6 शहरों में उपलब्ध हो जाएगी।
Flipkart ने इसी के साथ फ्रेश फ्रूट्स, सब्जियां, मीट और मिल्क को भी अपने प्लेटफॉर्म में शामिल किया है, यह सेवाएं नई साझेदारी के तहत प्रदान की जाएगी। फ्रेश फ्रूट्स और सब्जियों के लिए Ninjacart से पार्टनरशिप की गई है। फ्लिपकार्ट ने यह सर्विस ऐसे समय शुरू की है जब उसके लिए चुनौतियां बढ़ने वाली है।
इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए ग्राहक अगले 90 मिनट में डिलीवरी ले सकते हैं या फिर अपनी पसंद के हिसाब से 2 घंटे को स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसमें न्यूनतम डिलीवरी शुल्क 29 रुपए रहेगा और ग्राहक अपने सामान की डिलीवरी सुबह 6 से आधी रात तक हासिल कर सकते हैं।
कंपनी वितरण के लिए अपने स्वयं के हब का उपयोग करेगी। इसका अगला लक्ष्य पड़ोस के किराना स्टोर के पूरे नेटवर्क को एक साथ लाने का रहेगा। फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष संदीप करवा ने कहा, हाइपरलोकल क्षमता भारत के लिए एक शानदार मॉडल है क्योंकि घरों में पहले से ही पड़ोस के किराना स्टोर का उपयोग किया जाता है। पिछले कुछ महीनों में फ्लिपकार्ट ने विभिन्न शहरों में आवश्यक सामानों और ग्रॉसरी की हाइपरलोकल डिलीवरी के लिए स्पेंसर्स और विशाल मेगा मार्ट जैसी रिटेल चेन्स के साथ साझेदारी की है।
Posted By: Kiran K Waikar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे