Gold and Silver Price 16 January नई दिल्ली । बीते एक सप्ताह में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखन को मिली है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 5 फरवरी, 2021 वायदा के सोने की कीमत MCX एक्सचेंज पर 519 रुपए की भारी गिरावट के साथ 48702 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। साथ ही 5 अप्रैल, 2021 के सोने की वायदा कीमत इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन MCX पर 514 रुपए की गिरावट के साथ 48,715 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
सोने की कीमत में लगातार गिरावट
इस पूरे सप्ताह में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है। पहले कारोबारी दिन सोमवार, 11 जनवरी को MCX पर 5 फरवरी, 2021 वायदा के सोने की कीमत 48,786 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला था। साथ ही बीत सत्र में इस सोने की कीमत 48,967 रुपरए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। सोने के भाव में इस सप्ताह 265 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई है।
चांदी की कीमत में तेजी
इस सप्ताह आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 5 मार्च, 2021 वायदा की चांदी का कीमत MCX पर 1919 रुपए की भारी गिरावट के साथ 64,764 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। इस चांदी का भाव इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 11 जनवरी को एमसीएक्स पर 63,603 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला था। बीते सत्र में यह 64,231 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह इस चांदी के भाव में इस हफ्ते में 533 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई।
सोने ने अगस्त 2020 में तोड़े थे सारे रिकॉर्ड
देशभर के सर्राफा बाजारों में 7 अगस्त 2020 को गोल्ड का हाजिर भाव 56254 पर खुला। जो अभी तक ऐतिहासिक उच्च स्तर था। इसके बाद 7 अगस्त को शाम को यह थोड़ी गिरावट के बाद 56126 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी की बात करें तो 7 अगस्त को 76008 रुपए प्रति किलो के रेट से खुली थी और 75013 रुपये पर बंद हुई थी।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Gold price 16 January
- #Gold Price
- #Gold Rate
- #Gold Price
- #Gold Rate Today
- #Gold Price Today
- #Indore Bullion Market
- #Delhi Sarafa Bazaar
- #सोने का ताजा भाव
- #आज सोने की कीमत
- #चांदी का ताजा भाव
- #चांदी की ताजा कीमत