Gold Price 11 January सोमवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है। सोने और चांदी के वायदा भाव में तेजी का रुख है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार सुबह फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने की कीमत 117 रुपए यानी 0.24 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 49,084 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। गौरतलब है कि बीते सत्र में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 49,967 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं अप्रैल 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 88 रुपए यानी 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 49,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा। बीते सत्र में अप्रैल अनुबंध वाले सोने का भाव 49,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी का भाव 171 रुपए तेजी के साथ 64,402 रुपए प्रति किग्रा पर ट्रेंड करती दिखी। बीते सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी का भाव 64,231 रुरए प्रति किलोग्राम पर रही थी। मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी का भाव 315 रुपए बढ़त के साथ 65,517 रुपए प्रति किग्रा पर चल रही थी। इससे पहले के सत्र में मई में डिलिवरी वाली चांदी का भाव 65,202 रुपए प्रति किग्रा पर रही थी।
ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कॉमेक्स पर फरवरी 2021 में अनुबंध वाले सोने का भाव 10.80 डॉलर यानी 0.59 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 1,846.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं स्पॉट मार्केट में सोने की कीमत 0.32 डॉलर यानी 0.02 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 1,849.33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।
वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत
इधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कॉमेक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.30 डॉलर यानी 1.21 फीसद की तेजी के साथ 24.94 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखी। वहीं हाजिर बाजार में चांदी का भाव 0.47 डॉलर यानी 1.83 फीसद की गिरावट के साथ 24.96 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Gold Price 11 January
- #Gold prices rise
- #silver today price
- #सोने का भाव
- #चांदी भी महंगी
- #Gold Price 11 January
- #Gold price today
- #Gold Price
- #Gold rate
- #Gold rate today
- #gold markets
- #सोने का वायदा भाव
- #Gold futures price today
- #Silver Rate
- #Gold
- #Silver
- #Latest gold price
- #Gold futures Price
- #latest gold silver price
- #International gold price
- #gold price per 10 gram
- #MCX gold rate
- #gold rate per gram
- #gold price india
- #silver price india
- #mcx silver price
- #सोने का भाव
- #चांदी का आज का भाव