नई दिल्ली Gold Price 19 January । सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को भी काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत में मंगलवार को काफी गिरावट देखने को मिली। MCX एक्सचेंज पर 5 फरवरी, 2021 वायदा के सोने का भाव मंगलवार सुबह 81 रुपए की गिरावट के साथ 48,813 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिख रही है। वहीं 5 अप्रैल, 2021 के सोने का वायदा भाव इस समय 0.10 प्रतिशत या 49 रुपए की मंदी के साथ 48,903 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी। इधर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो मंगलवार सुबह सोने के वैश्विक वायदा भाव में तेजी और हाजिर कीमत में गिरावट देखी गई। सोने से इतर चांदी के घरेलू वायदा भावों में मंगलवार सुबह तेजी दिखी। MCX पर मंगलवार सुबह 5 मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 0.46 फीसद या 301 रुपए की तेजी के साथ 65,730 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखा। ग्लोबल मार्केट में मंगलवार सुबह चांदी के वायदा भाव में तेजी और हाजिर भाव में काफी गिरावट देखने को मिली।
अंतरराष्ट्रीय मार्केंट में सोने की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार सुबह सोने के वायदा भाव में तेजी और हाजिर भाव में मंदी दिखी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह सोने की वैश्विक वायदा कीमत कॉमेक्स पर 0.41 फीसद या 7.50 डॉलर की तेजी के साथ 1,837.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी। वहीं सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.19 फीसद या 3.46 डॉलर की गिरावट के साथ 1,837.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चांदी की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार सुबह चांदी के वायदा भाव वायदा में तेजी और हाजिर भाव में मंदी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर मार्च, 2021 चांदी का वायदा भाव 1.48 फीसद या 0.37 डॉलर की तेजी के साथ 25.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी है। साथ ही चांदी का अंतरराष्ट्रीय हाजिर भाव 0.69 फीसद या 0.18 डॉलर की गिरावट के साथ 25.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Gold Price 19 January
- #Gold Price Today
- #Gold Price
- #Gold Rate Today
- #Gold rate
- #Gold silver price
- #mcx gold price
- #Gold Futures Price
- #Gold futures price today
- #Silver Price Today
- #Gold silver rate
- #Silver Price
- #Gold
- #Silver
- #Silver Rate
- #Global Gold Price
- #Highest Level of Silver
- #चांदी का भाव
- #चांदी की कीमत
- #MCX
- #सोना का आज का भाव
- #सोने का भाव
- #सोने की कीमत
- #सोने का वायदा भाव
- #सोने का वैश्विक भाव
- #International gold price
- #latest gold silver price
- #sarafa market
- #इंदौर सराफा बाजार
- #दिल्ली सर