Gold Price 7 January 2022: इन दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब सराफा बाजार पर भी असर दिखने लगा है। ताजा खबर के अनुसार घरेलू बाजार में आज सोने की कीमतों में भारी कमी देखी गई, दूसरी तरफ चांदी भी सस्ती हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 301 रुपये टूटकर 46,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,716 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव हानि के साथ 1,789 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 22.08 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। चांदी की कीमत भी 402 रुपये की गिरावट के साथ 59,044 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,446 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में शुक्रवार को सोने का हाजिर भाव गिरावट के साथ 1,789 डॉलर प्रति औंस रह गया। इससे यहां सोने की कीमतों में गिरावट आयी। अमेरिकी बांड प्रतिफल में वृद्धि के कारण सोने की कीमतों पर दबाव रहा।’’
चांदी के भाव में कमी
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर अब सराफा बाजार में दिखने लगा है। राजधानी के सराफा बाजार में चांदी के भाव में कमी आई है। पटना के सराफा बाजार में शुक्रवार को चांदी का भाव 600 रुपये प्रति किलो लुढ़क गया। चांदी का भाव आज 500 रुपये लुढ़क कर 61,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। सोना बिठूर का भाव 49300 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना 22 कैरेट का भाव भी 491 50 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर बना रहा। आपको बता दें कि बीते गुरुवार को सोना का भाव 150 रुपये लुढ़क गया था जबकि चांदी के भाव में 1100 रुपये प्रति किलो की जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी।
Posted By: Navodit Saktawat
- #Gold Price 7 January 2022
- #Gold Price
- #Gold Rate
- #Gold Price
- #Gold Rate Today
- #Gold Price Today
- #Indore
- #Indore Bazaar
- #Indore Market
- #Indore Bullion Market
- #Indore Sarafa Bazaar
- #Indore Wholesale Market
- #Indore Wholesale Market
- #gold ke rate
- #gole ke bhav
- #sone ka ratem aaj ka sone ka bhav
- #indore mein gold ka rate
- #gold rate ratlam
- #ratlam market
- #ratlam market gold