नई दिल्ली, Gold Price Update । घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने में 137 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से सोने का भाव 53,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। साथ ही रुपये में मजबूती के चलते सोने में यह गिरावट देखी गई। बीते सत्र में मंगलवार को सोना 53,167 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
रुपए की मजबूती के चलते गिरा सोना
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि रुपए में मजबूती के चलते दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में भी बुधवार को 137 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। भारतीय रुपया बुधवार को कमजोर अमेरिकी मुद्रा व घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख रहने के चलते एक डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 73.52 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
चांदी में भी 517 रुपए की गिरावट
सोने के अलावा यदि चांदी की बात करें, तो सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी का भाव में 517 रुपए प्रति किलोग्राम की अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से चांदी का भाव बुधवार को 70,553 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले सत्र में मंगलवार को चांदी 71,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने व चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना बुधवार को बढ़त के साथ 1967.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा, साथ ही चांदी 27.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर ट्रेंड करती नजर आई। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक से पहले वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें ऊपरी रेंज में ट्रेंड करती दिखीं।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे