Gold-Silver Price: बजट के बाद से ही सोने की कीमतों (Gold Price) में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को भी इसमें तेजी देखी गई और एमसीएक्स पर इसने 58000 के लेवल का पार करते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव गुरुवार 58,600 रुपये के लेवल को पार कर गया है। ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच, घरेलू बाजार में भी गोल्ड की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सोने की कीमत में इतने बड़े उछाल से शादी-ब्याह की खरीदारी कर रहे लोगों की जेब पर काफी दबाव बढ़ेगा।

सोने के भाव में तेजी

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 770 रुपये की मजबूती के साथ 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी की कीमत भी 1,491 रुपये के उछाल के साथ 71,666 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। ग्लोबल मार्केट में भी सोना मजबूत होकर 1,923 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर रही।

लखनऊ में टूटे सभी रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोने की कीमत ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये। गुरुवार को बाजार बंद होने तक प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 60,000 रूपये तक पहुंच गई थी। लखनऊ में सोने की कीमत पहले कभी इतनी नहीं पहुंची थी। माना जा रहा है कि इसकी वजह ये है कि देश भर में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और लोग सोने-चांदी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

बजट की वजह से आया उछाल

बाजार के विश्लेषकों का मानना है कि बजट की वजह से भी सोने की कीमत में उछाल आया है। ताजा बजट में सोना-चांदी पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया गया है, उसके बाद से सोने के भाव में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।

Posted By: Shailendra Kumar

Calculator
Calculator
  • Font Size
  • Close