नई दिल्ली। विदेशी बाजारों के कमजोर रुझानों और घरेलू बाजारों में सुस्त मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में गुरुवार को चांदी 590 रुपये लुढ़ककर 41,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
न्यूयॉर्क में सोने में 1,407 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर और चांदी में 16.12 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोना 15 रुपये की मामूली मजबूती के साथ 35,795 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया।
विशेषज्ञों का कहना है
प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में तेजी आने से अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने पर दबाव दिखा। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने मुख्य नीतिगत ब्याज दर में भविष्य की संभावित कटौती को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया।
8 ग्राम गिन्नी की कीमतें
आठ ग्राम सोने की गिन्नी 27,500 रुपये प्रत्येक के भाव पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 590 रुपये लुढ़ककर 41,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वीकली डिलीवरी 864 रुपये गिरकर 40,570 रुपये प्रति किलोग्राम की रह गई। चांदी के सिक्कों की कीमत प्रति सैकड़ा 1,000 रुपये गिरकर 84,000 रुपये खरीद और 85,000 रुपये बिक्री के स्तर पर आ गई।
राजधानी में ये रहे दाम
यूएस फेड ने 10 साल से अधिक समय में पहली बार ब्याज दर घटाई है। राष्ट्रीय राजधानी के हाजिर बाजार में 99.9 फीसद खरा सोना 15 रुपये की मामूली मजबूती के साथ 35,795 रुपये और 99.5 फीसद खरा सोना भी इतनी ही मजबूती के साथ 35,625 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे