Home Loan: घर लेना हर व्यक्ति का सपना होता है, लेकिन इसे खरीद पाना सभी के लिए मुमकिन नहीं है। मकान खरीदने के लिए होम लोन का सहारा लेना पड़ता है। बैंक ब्याज दर पर ऋण देता है। जिसके लिए ग्राहक को हर महीने ईएमआई चुकानी पड़ती है। वैसे तो होम लोन की अवधि लंबी होती है। वहीं व्यक्ति पर EMI का बोझ बढ़ जाता है। इसलिए आज हम आपको इस लेख में कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। जिससे होम लोन जल्दी चुकता हो जाएगा और ईएमआई की टेंशन खत्म हो जाएगी।
होम लोन को जल्दी चुकाना क्यों जरूरी है?
होम लोन के लिए भारी ईएमआई चुकानी पड़ती है। रकम इतनी ज्यादा होती है कि यह महीने के बजट को बिगाड़ सकती है। इसलिए जल्द भुगतान कर देना चाहिए। जब होम लोन लिया जाता है। तब घर के कागजात बैंक के पास जमा करने पड़ते हैं। जब तक लोन की रकम अदा नहीं की जाती, इसका मालिकाना हक बैंक के पास होता है।
हर साल एक्स्ट्रा जमा करें
होम लोन को जल्दी चुकाने के लिए लोन बैलैंस का 5% हर साल ज्यादा जमा करें। ऐसा करने से प्रिंसिपल अमाउंट की राशि कम हो जाती है। 20 साल का लोन 12 साल में पूरा हो सकता है।
ईएमआई की रकम बढ़ा दें
यदि आपके महीने की इनकम अच्छी है। तब आप बैंक से तय ईएमआई को बढ़ा सकते हैं। इससे होम लोन को जल्द चुकाया जा सकता है। अगर EMI को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए तो इस करीब 10 वर्ष में चुकाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-
किसानों के लिए बिजली बनाओ-पैसा कमाओ योजना, जो खर्चा होगा सरकार देगी सब्सिडी
Aadhaar Card Update: बदल गया मोबाइल नंबर, तो आधार से ऐसे लिंक करें नया नंबर
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट, अब इस दिन मिलेगा 13वीं किस्त का पैसा
Posted By: Kushagra Valuskar