ICICI FD Rates Hike: प्राइवेट सेक्टर की आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में वृद्धि की दी है। बैंक ने अपने एफडी रेट्स में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। यह फैसला 22 जून से लागू हो चुका है। आईसीआईसीआई बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम के एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है।
कितना मिल रहा ब्याज
आईसीआईसीआई बैंक के वेबसाइट से अनुसार 7 से 14 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.75 फीसदी ब्याज मिलेगा। 91 से 120 दिनों के एफडी पर 3.75 फीसदी, 185 से 210 दिनों पर 4.65 फीसदी, 290 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि वाले एफडी पर 4.65 फीसदी ब्याज मिलेगा। 390 दिनों से लेकर 15 महीनों के एफडी पर 5.35 फीसदी, 18 महीने से लेकर 2 साल के अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.35 फीसदी ब्याज बैंक देगी। 3 साल से लेकर 5 साल के अवधि वाले एफडी पर 5.7 फीसदी और 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल के अवधि वाले एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा।
सीनियर सिटीजन को मिलेगा इतना ब्याज
5 वर्ष के 80सी के तहत टैक्स छूट वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर आईसीआईसीआई बैंक ने ब्याज दरों को 5.7 फीसदी कर दिया है। सभी मियाद के एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा।
Posted By: Shailendra Kumar
- # icici bank
- # fd rates
- # fd rate hike
- # icici bank fd rates
- # icici bank fd rates hike
- # naidunia
- # hindi news