IRCTC Latest News: अगर आप कहीं ठंडी जगह घूमने की योजना बना रहे हैं तो रेलवे आपको घूमने का मौका दे रहा है। IRCTC श्रीनगर का एक पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत कई जगह घूम सकते हैं। आईआरसीटीसी ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। वह पैकेज के साथ फ्री मिलेगा।
पैकेज की डिटेल्स
- कितने दिन का होगा पैकेज- 5 रात और 6 दिन।
- डेस्टिनेशन कवर्ड - गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग।
- तारीख- 9 अप्रैल, 16 अप्रैल, 19 अप्रैल, 23 अप्रैल और 30 अप्रैल।
- पैकेज की कीमत- 42 हजार रुपये
- ट्रैवलिंग मोड- फ्लाइट
किराया कितना होगा?
सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 59,800 रुपये है। वहीं डबल ऑक्युपेसी के लिए 43,300 रुपये प्रति व्यक्ति और ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 42,000 रुपये प्रति शख्स किराया लगेगा।
Whether you want to witness breathtaking beauty of Gulmarg or explore the valley of Pahalgam, Do it all without any hussel with #irctc's KASHMIR HEAVEN ON EARTH package. Know more https://t.co/s2Y2JoV8Sa@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #bharatparv23 #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 20, 2023
बच्चों का किराया
5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड सहित किराया 39400 रुपये है। वहीं विदआउट बेड का किराया 34,400 रुपये खर्च होगा।
कहां से करना होगा सफर
स्पाइजेट से यात्रियों को सफर करना होगा। पहले दिन मुंबई से श्रीनगर जाना होगा। दूसरे दिन पहलगाम जाना होगा। तीसरे दिन श्रीनगर घूमने को मिलेगा। चौथे दिन सोनमर्ग जाना होगा। पांचवे दिन गुलमर्ग और छठे दिन श्रीनगर से मुंबई के लिए वापसी होगी।
Posted By: Kushagra Valuskar
- Font Size
- Close