मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार की तरह मंगलवार को भी गिरावट का दौर नजर आया। सुबह 95 अंकों की कमजोरी के साथ खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दिन के अंत में 65 अंकों की गिरावट के साथ 35592 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 9.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,652 के स्तर पर बंद हुआ है।

गौरतलब है कि सोमवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 368 अंकों की गिरावट के साथ 35,656 पर और निफ्टी 119 अंकों की गिरावट के साथ 10,661 पर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो दिन के करीब साढ़े नौ बजे निफ्टी ऑटो 0.55 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.18 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.20 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.06 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.41 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.23 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी 0.24 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल: मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने बेहद कमजोर शुरुआत की है। दिन के 9 बजकर 4 मिनट पर जापान का निक्केई 0.97 फीसद की गिरावट के साथ 20448 पर, चीन का शांघाई 0.86 फीसद की गिरावट के साथ 2574 पर, हैंगसेंग 0.73 फीसद की गिरावट के साथ 27376 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.36 फीसद की गिरावट के साथ 2169 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.84 फीसद की गिरावट के साथ 24528 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.78 फीसद की गिरावट के साथ 2643 पर और नैस्डैक 1.11 फीसद की गिरावट के साथ 7085 पर बंद हुआ था।

Posted By:

Calculator
Calculator