नई दिल्ली। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन पर 100 करोड़ का जुर्माना लगाया है। एनजीटी ने कहा है कि अगर कंपनी ने शुक्रवार तक फॉक्सवैगन कंपनी ने नहीं जमा कराई, तो कंपनी के एमडी को गिरफ्तार किया जाएगा।

एनजीटी के इस आदेश के तुरंत बाद कंपनी ने कहा है कि वह नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश का पालन करेगी और 18 जनवरी को तय समय पर जुर्माना जमा कर देगी।

आपको बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की चार सदस्यीय कमेटी ने जर्मन कार मेकर कंपनी फॉक्सवैगन पर गलत सॉफ्टवेटर का इस्तेमाल कर दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ाने को लेकर 171.34 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी।

कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि फॉक्सवैगन की कारों से साल 2016 में लगभग 48.678 टन नाइट्रोजन ऑक्साइड को दिल्ली की हवा में घोला।

Posted By:

Calculator
Calculator