अंबिकापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। अंबिकापुर- रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षमता से अधिक बच्चों वाली स्कूल बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।दुर्घटना में 20 से 25 बच्चे घायल हो गए।इनमें दो को गंभीर चोट आई है। दोनों गंभीर घायल बच्चों को अंबिकापुर मेडिकल कालेज में शिफ्ट कर दिया गया है।
घटना के बाद घटनास्थल से लेकर राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बरियों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अफरातफरी का माहौल रहा।जिस तरीके से बस पलटी उससे जनहानि भी हो सकती थी।राजपुर एसडीएम चेतन साहू व थाना प्रभारी अमित सिंह बघेल ने पूरी संवेदनशीलता के साथ घायलों के त्वरित उपचार की व्यवस्था कराई।16 बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार राजपुर के खुखरी गांव में निजी स्कूल बाल भारती पब्लिक स्कूल संचालित है। प्रत्येक दिन की भांति स्कूल बस क्रमांक सीजी 30 बी 4754 का चालक ग्राम खोडरो निवासी रमेश बेक(45) बस लेकर स्कूली बच्चों को लेने आया था।ग्राम करजी तक के स्कूली बच्चों को लेकर वह वापस स्कूल लौट रहा था।बताया जा रहा है कि चांची के पास स्कूल बस के आगे-आगे एक ट्रक जा रही थी।
चालक ने ट्रक को ओवरटेक किया था।ट्रक को ओवरटेक करने के बाद चालक थोड़ा आगे जाकर सड़क किनारे बस खड़ी कर दिया था।बच्चे वहां से भी बस में सवार होते है।उसी दौरान ट्रक क्रमांक सीजी15 डीएच 9931 का चालक ग्राम बरदरी जिला गढ़वा निवासी रोहित यादव (20) ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूल बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई।दुर्घटनाग्रस्त बस से निकलने बच्चों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गए।रास्ते से आने-जाने वाले लोग और ग्रामीण भी तत्काल मौके पर पहुंच गए।सभी ने बच्चों के साथ पूरे स्नेह से बातचीत कर उंन्हे न घबराने की समझाइश देते हुए अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था शुरू कर दी।एसडीएम चेतन साहू, थाना प्रभारी अमित सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन का अमला भी तत्काल मौके पर पहुंचा।
छह बच्चों को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियों भेजा गया।35 घायल बच्चों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।यहां चिकित्सक,कर्मचारियों ने सभी का त्वरित उपचार शुरू किया। बताया गया कि 16 बच्चों को सामान्य छोटे आई थी उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
शेष घायलों का उपचार बरियों व राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। इनमें से दो बच्चों को गंभीर चोट आई थी। उन दोनों बच्चों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर अस्पताल परिसर में कोहराम मचा रहा बच्चों के माता-पिता और परिचित बच्चों को सीने से लगाए उपचार कराने में जुटे रहे। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 पंजीबद्ध किया है।
क्षमता से अधिक बच्चे थे सवार
राजपुर क्षेत्र में स्कूल बस संचालन की आड़ में परिवहन और यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही। ट्रक की टक्कर से जो स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी उस बस की क्षमता 32 बच्चों को बैठाने की थी।
32 सीटर बस में 40 से 45 बच्चों को बैठाया गया था। स्कूल पहुंचने से पहले बच्चों की संख्या और हो जाती। इसके पहले राजपुर में संचालित कुछ बसों में भी क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने को लेकर अभिभावकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था, तब पुलिस और प्रशासन ने स्कूल बस संचालकों को परिवहन व यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी थी।
इन स्कूली बच्चों को आई चोट
बाल भारती पब्लिक स्कूल के जिन बच्चों को दुर्घटना में चोट आई है उनमें मरियानुस (5), मरियम (10), संतानुस (6), रौनक (5), सभी मदनेश्वरपुर, आंचल (6) बरियों, सुजल तिवारी (11) करजी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बरियों पहुंचाया गया।
करीब 35 छात्र-छात्राओं को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया गया। जिनमे शिवेन्द्र सांडिल्य (14) बघिमा, प्रशान्त जायसवाल (10) बरियों, बिटटू (5), बरियों, साधना जायसवाल (12), आकाश पोर्ते (11), सोहन लकड़ा चरगढ़ (9), अनुराग केरकेट्टा (16) चरगढ़, तनु पैंकरा (6), पडनिया, शालीन (7) बघिमा, सृष्टि (9) मदनेश्वरपुर, चन्द्रिका (7) बघिमा, विकास यादव (9) करजी, दीपक एक्का (7) मदनेश्वर, संजय लकड़ा (10) चन्द्रगढ़ को समान्य चोट लगी।
प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने अपने घर ले गए। रमेश पिता रामापति यादव (12) चंद्रगढ़ व शिल्पी पैकरा पिता यदुवंशी सिधमा को मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- # ambikapur news
- # ambikapur accident news
- # ambikapur latest news
- # ambikapur bus truck accident
- # ambikapur school bus accident