अंबिकापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सड़कों के साथ फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण नागरिकों को हो रही परेशानियों को लेकर नईदुनिया के ये फुटपाथ हमारा है अभियान का असर दूसरे दिन भी देखने को मिला। कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश के बाद पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम रिंग रोड पर पूरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान में जुटी रही। गांधी चौक से लेकर बिलासपुर चौक तक रिंग रोड के फुटपाथ पर कब्जा जमाने वालों को हटाया गया, उनसे जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई। रिंग रोड के शेष बचे हिस्से के साथ ही शहर के आंतरिक मार्गों में भी यह अभियान चलेगा। नईदुनिया के अभियान के बाद सड़कों और फुटपाथों के किनारे से अतिक्रमण हटाने का फायदा पैदल चलने वाले लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा।
शहरवासियों को राइट टू वाक का अधिकार दिलाने के लिए नईदुनिया ने अभियान छेड़ रखा था। शुरुआती दिनों में पुलिस अथवा नगर निगम की ओर से इस समस्या के निराकरण के लिए तत्काल पहल नहीं हुई। जब कलेक्टर कुंदन कुमार ने हस्तक्षेप किया और नगर निगम पुलिस तथा राजस्व विभाग को संयुक्त जवाबदारी दी तो अचानक संयुक्त टीम हरकत में आ गया है। मंगलवार शाम से ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आरंभ कर दी गई थी। बुधवार सुबह से पुलिस और नगर निगम का हमला रिंग रोड पर कार्रवाई करने में जुटा रहा।रिंग रोड मे भारी वाहनों की पार्किंग सहित फुटपाथ की जगहों पर अतिक्रमण कर दुकानों का सामान रखकर अव्यवस्था कारित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के साथ पुलिस टीम सक्रिय रही। यातायात उप पुलिस अधीक्षक कामता सिंह दीवान एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा रिंग रोड की व्यवस्था को सुधारने हेतु अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।पहले चरण में संयुक्त टीम द्वारा गांधी चौक से कार्रवाई की शुरुवात कर बिलासपुर चौक तक रिंग रोड में खड़े भारी वाहनों के चालकों पर चालानी कार्रवाई भविष्य में ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। रिंग रोड मे दूकानदारों एवं विभिन्न गैरेज से फुटपाथ पर अनाधिकृत रूप से रखे गए सामानों को हटवाकर फुटपाथ को नागरिकों के सामान्य उपयोग हेतु अतिक्रमण मुक्त रखने कार्रवाई की गई। सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान के दौरान समझाइश के साथ- साथ अतिक्रमण करने वाले दूकानदारों पर चालानी कार्रवाई भी की गई हैं। रिंग रोड की व्यवस्था सुधारने सरगुजा पुलिस एवं नगर निगम द्वारा अगले क्रम में रिंग रोड के शेष क्षेत्र में भी संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
निरंतर निगरानी की है जरूरत
रिंग रोड पर अतिक्रमण के विरोध एक बार कार्रवाई कर छोड़ देने से स्थिति फिर पुरानी हो जाएगी। व्यवस्था में कोई सुधार परिलक्षित नहीं होगा इसलिए जरूरी है कि रिंग रोड के साथ शहर के आंतरिक मार्गों पर सतत निगरानी रखी जाए ताकि अतिक्रमण करने वालों को कोई मौका ही न मिल सके।
आंतरिक मार्गों पर भी कार्रवाई जरूरी
शहर के प्रमुख व्यवसायिक मार्गों पर भी कार्रवाई नितांत जरूरी है। आंतरिक मार्गों पर अतिक्रमण के कारण पैदल चलने वालों को जगह तक नहीं मिल पाती। खासकर देवीगंज रोड, ब्रह्म रोड जय स्तंभ चौक, अग्रसेन चौक महामाया चौक के आसपास स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में भी पुलिस और नगर निगम का अमला कार्रवाई करने तैयारी कर रहा है।
Posted By: Yogeshwar Sharma