अंबिकापुर। आदिवासी बहुल सरगुजा जिले से देश की राजधानी दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा की सौगात मिले छह माह गुजर चुके हैं लेकिन विशेष एक्सप्रेस साप्ताहिक अंबिकापुर-निजामुद्दीन ट्रेन के नाम से संचालित इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए आज तक स्लीपर बोगी की सुविधा नहीं शुरू हो पाई। पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में यात्रा महंगी है और यही कारण है कि यह सामान्य लोगों की पहुंच से दूर है।
सामान्य वर्ग से इसे जोड़ने पहल भी हुई लेकिन अब तक इसमें स्लीपर क्लास के डिब्बे नहीं जुड़े। हालांकि बीते छह माह में इस ट्रेन में यात्रा करने वालों की संख्या भी ठीक ठाक रही। प्रति सप्ताह औसतन इस ट्रेन में सरगुजा संभाग से करीब 450 यात्री सफर करते हैं।
रेलवे से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि इसमें सामान्य श्रेणी का डिब्बा जोड़ दिया जाए तो यात्रियों की भीड़ के साथ रेलवे की आय में भी बढ़ोतरी होगी। संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से दिल्ली तक सीधी ट्रेन सेवा की बड़ी सौगात गत वर्ष 14 जुलाई को मिली थी। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अम्बिकापुर में इस विशेष ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई थी।
अंचल के लोगों के लिए यह बड़ी सुलभ सेवा थी। लेकिन पहले दिन ही यह पता चला कि इस ट्रेन में सिर्फ वातानुकूलित डिब्बे हैं और किराया भी सामान्य गाड़ियों के मुकाबले कहीं ज्यादा है,इससे उन्हें थोड़ी निराशा भी हुई। तब सरगुजा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने यह भरोसा दिलाया था कि वे सामान्य वर्ग को राहत देने रेलवे बोर्ड के संपर्क में हैं और कुछ माह बाद स्लीपर वर्ग के डिब्बे जुड़ेंगे। बहरहाल अब इस ट्रेन को संचालित होते छह माह बीत गए हैं लेकिन अब तक इसमें सामान्य श्रेणी के डिब्बे नहीं लगे हैं।
दूसरी ट्रेन से यात्रा करने मजबूर
अम्बिकापुर-निजामुद्दीन साप्ताहिक ट्रेन में सफर करना काफी महंगा होने के कारण अधिकांश यात्री दूसरी ट्रेन में यात्रा करने को मजबूर हैं। ऐसे यात्री अनूपपुर, कटनी या बिलासपुर से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ते हैं।
11 सौ सीट में 450 होती है आरक्षित
दिल्ली के लिए संचालित साप्ताहिक ट्रेन में 11 सौ यात्रियों के बैठने की क्षमता है। प्रति मंगलवार यह ट्रेन दिल्ली से रवाना होकर बुधवार शाम अम्बिकापुर पहुंचती है। गुरुवार सुबह यह फिर दिल्ली के लिए रवाना होती है। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में सरगुजा संभाग से प्रति सप्ताह औसतन करीब 450 यात्री यात्रा करते हैं।
सभी को मिले इस ट्रेन सेवा का लाभ
रेल सुविधा बढ़ाने के लिए समय समय पर आवाज उठाने वाले लोगों का कहना है कि अम्बिकापुर - निजामुद्दीन साप्ताहिक ट्रेन को भविष्य में दो दिन चलाने के साथ इसमें स्लीपर क्लास के डिब्बे जोड़े जाएं ताकि सभी वर्ग के लोगों को इस सेवा का लाभ मिल सके। अभी इस ट्रेन में यात्रा करना इतना महंगा है कि सामान्यजन चाह के भी यात्रा नहीं कर पाते हैं।
दूसरे रैक से दूर होगी समस्या
रेलवे सूत्रों के अनुसार अभी अम्बिकापुर-निजामुद्दीन साप्ताहिक ट्रेन में दिल्ली डिवीजन के रैक का उपयोग हो रहा है जो पूरी तरह वातानुकूलित है। यानी इसमें एसी वन, टू, थ्री डिब्बे हैं। इस समस्या को दूर करने अब संपर्क क्रांति सहित दूसरी ट्रेन के रैक का उपयोग करने पर विचार चल रहा है। इसमें वातानुकूलित के अलावा सभी श्रेणी के डिब्बे हैं। इससे हर वर्ग के यात्रियों को राहत मिलेगी।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- Font Size
- Close