सूरजपुर (नईदुनिया न्यूज)। बरबसपुर गांव निवासी आदिवासी ग्रामीण ने कोट पटना गांव में संपन्न मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना में उसकी पुत्री का निकाह उनकी बिना जानकारी के मुस्लिम युवक से करा दिए जाने की शिकायत भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ सूरजपुर एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

13 मार्च को रामानुजनगर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम कोट पटना में जनपद पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन प्रशासन द्वारा किया गया था।

हिंदू धर्म को मानने वाले आदिवासी गोंड़ समाज के ग्राम बरबसपुर निवासी 70 वर्ष पिता ने उसकी 20 वर्षीय पुत्री का निकाह सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बिना उनकी अनुमति के मुस्लिम युवक से करा दिए जाने की सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू से शिकायत करते हुए संबंधित युवक एवं निकाह कराने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

उनका कहना है कि इस निकाह से गोंड समाज आहत हुआ है। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल, आदिवासी नेता मोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष भूलन सिंह मरावी, शंकर सिंह, कौशल प्रताप सिंह, मदन सारथी, राम रतन सिंह, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल, रंजन सोनी विकास सोनी मौजूद रहे।

किसने क्या कहा

शासन प्रशासन को संविधान के अनुरूप कार्य करना चाहिए। शासन प्रशासन की जानकारी में आदिवासी समाज की युवती का उनके परिजनों की सहमति के बिना सामूहिक विवाह कार्यक्रम में निकाह कराया जाना आपत्तिजनक है। इस कार्य को अंजाम देने में जो भी अधिकारी-कर्मचारी व अन्य लोग संलिप्त है, उन स भी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

बाबूलाल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा

दोनों पक्षों के परिजनों एवं बालिग युवक-युवती के इच्छा अनुरूप नियमानुसार निकाह संपन्ना कराया गया है।

चंद्रबेश सिसोदिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close