बतौली (नईदुनिया न्यूज)। बतौली थानांतर्गत ग्राम सेदम में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी है । वारदात के बाद आरोपित पति फरार हो गया है। सूचना पर बतौली पुलिस की टीम आरोपित की पतासाजी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले ही अपराधी प्रवृत्ति का है और अक्सर अपनी पत्नी पर चरित्र की वजह से शंका किया करता था।

टांगी से मारकर हत्या

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि शुक्रवार सेदम निवासी प्रभु नारायण मंझवार ने अपनी पत्नी प्यासो बाई 35 वर्ष की टांगी से मारकर हत्या कर दी। गांव वालों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी थी। दोनों की चार लड़कियां हैं । दो सेदम में रहकर पढ़ाई करती हैं और दो बांसाझाल में रहती हैं। अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। प्रभु नारायण अपनी पत्नी पर चरित्र शंका किया करता था। घटना के बाद आरोपित लोटा जंगल की ओर फरार हो गया। इससे पहले भी वह हत्या के प्रयास के मामले में जेल दाखिल हो चुका है। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है ।

पशु तस्करी, तीन हिरासत में

उदयपुर (नईदुनिया न्यूज)। ग्रामीणों की सूचना पर गो रक्षा दल ने पुलिस चौकी क्षेत्र केदमा के ग्राम केसमा में 24 मवेशियों को हांक कर ले जाने वाले लोगों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाल कर दिया। मवेशियों को पुलिस ने समीप के गोठान मेें भेज दिया है। पेंड्रा क्षेत्र से पशुओं को हांक कर लाया जा रहा था। लक्ष्मणगढ़ निवासी मोतीलाल यादव ने पुलिस चौकी में लिखित शिकायत करते हुए अवगत कराया है कि केसमा गांव में बड़ी संख्या मेंं पशुओं को हांक कर कुछ लोग ले जा रहे थे जिन्हें पकड़ा गया और पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम अजीत तिग्गा ग्राम खटकरा पत्थलगांव, आगर साय ग्राम नागवार कांसाबेल, राजेश सीतापुर बताया।

तीनों ने यह भी बताया है कि पेंड्रा क्षेत्र से हांककर मवेशियों को ला रहे हैं। रास्ते में कुछ पुलिसकर्मियों ने मवेशी ले जाने के नाम पर रुपये भी ले लिए हैं। पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि जशपुर के रास्ते इसे बूचड़खाने ले जाने की तैयारी थी। मामले में पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए लोगों ने बताया कि पेंड्रा क्षेत्र के अन्य व्यक्ति द्वारा मजदूरी देकर काम कराया जा रहा था।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close