Ambikapur Weather News: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से पूरे सरगुजा संभाग के मौसम प्रभावित हो गया है। सुबह से जिले में रुक-रुककर बौछार पड़ रही है। आसमान घने बादलों से डेरा है। ठंडी हवा चलने से अधिकतम तापमान भी तीन से चार डिग्री नीचे गिर गया है। मौसम विभाग ने अभी एक-दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है।

सरगुजा जिले में अभी तक तेज हवा और ओलावृष्टि नहीं होने से किसानों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक इसकी आशंका जताई है। मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार तमिलनाडु से कर्नाटक होते हुए कोंकण और पश्चिम बंगाल से ओडिशा तक द्रोणिका की सक्रियता से भी पछुआ हवाओं को गतिज ऊर्जा मिल रही है। इससे पछुआ एक लंबे रिकार्ड अंतराल के बाद अंबिकापुर सहित पूरे संभाग में प्रभावी हुआ है। इससे शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसकी सक्रियता से नगर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ नमी की मात्रा में वृद्धि हुई है। मौसमी व्यवधान का यह क्रम अगले दो से तीन दिनों तक स्थानीय मौसम पर प्रभाव डाल सकता है। कुछ क्षेत्रों में तेज वर्षा, मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना रहेगी।

संभाग में प्रभावी हुआ पश्चिमी विक्षोभ

वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ सरगुज संभाग में प्रभावी है। इसके असर से अगले 24 घंटे तक सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर तथा उसके लगे हुए जिलों में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना बनी हुई है।

बिजली चमकने के दौरान बरतें सावधानी

मौसम विज्ञानी भट्ट के अनुसार मेघगर्जन और वज्रपात के समय अंधड़ चलने तथा ओला वृष्टि की आशंका रहती है। मेघगर्जन के समय घर से बाहर न निकलें। बिजली के कारण मानव, पशुओं, मकानों को नुकसान होता है।

Posted By:

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close