अंबिकापुर (नईदुनिया न्यूज)। दरिमा एयरपोर्ट अथवा कलेक्टोरेट अंबिकापुर में नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लाख से अधिक की ठगी करने वाले ग्राम खाला निवासी जगतपाल एक्का को दरिमा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के निर्देश पर जेल दाखिल करा दिया है। पिछले चार वर्षों से आरोपित द्वारा प्रार्थी को झांसा दिया जा रहा था। रुपये ले लेने के बाद न तो नौकरी लगी और नहीं राशि वापस की जा रही थी इसी कारण मामला पुलिस तक पहुंचा था।

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम परसोडी खुर्द निवासी जगेराम खलखो को ग्राम खाला निवासी आरोपित जगतपाल एक्का ने अपने जाल में फंसाया था।पहुंच और प्रभाव के दम पर उसने दरिमा स्थित हवाई पट्टी में नौकरी लगवा देने का झांसा दिया। इसके एवज में उसने वर्ष 2019 में प्रार्थी से 90 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद भी नौकरी नहीं लग। प्रार्थी द्वारा पूछताछ करने पर आरोपित ने कहा कि कलेक्टोरेट में नौकरी लग जाएगी । इसके लिए और अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ेगी। आरोपित द्वारा दी गई जानकारी पर प्रार्थी ने विश्वास कर लिया। दूसरी बार आरोपित ने प्रार्थी से दो लाख ले लिए। इस प्रकार कुल तीन लाख 10 हजार की अवैध वसूली की गई। प्रार्थी अथवा उनके परिवार के सदस्यों द्वारा नौकरी को लेकर पूछताछ करने पर आरोपित टालमटोल करता रहा । नौकरी नहीं लग पाने की स्थिति में राशि वापस कर देने का भी आग्रह किया गया था लेकिन आरोपित ने रूपये वापस करने में भी रुचि नहीं दिखाई। नौकरी के लालच में बड़ी रकम गवा चुके युवक ने दरिमा पुलिस से मामले की शिकायत की थी। दरिमा पुलिस ने प्रकरण की बारीकी से छानबीन की।

रुपये लेने से संबंधित प्रमाण को भी सही पाए जाने पर आरोपित के विरुद्ध प्रकरण पंजीकृत किया।आरोपित के विरुद्ध दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। इसी बीच खबर लगी कि आरोपित अपने गांव में है।इसी सूचना के आधार पर दरिमा पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ लिया उससे पूछताछ में फर्जीवाड़े के संबंध में कुछ और जानकारी मिली है आरोपित को न्यायालय के निर्देश पर जेल दाखिल करा दिया गया है। सरगुजा अंचल में इसी तर्ज पर ठगी की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है। नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों को लगातार चूना लगाया जा रहा है। कुछ लोग पहुंच और प्रभाव का इस्तेमाल कर नौकरी लगवाने का झांसा देकर उगाही कर रहे हैं। इस बार शिकायत मिलते ही पुलिस ने न सिर्फ अपराध पंजीकृत किया बल्कि आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़