अंबिकापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सीतापुर खालपारा निवासी भोलाराम पिता स्व. शत्रुहन राम ने सौरभ अग्रवाल व उनके साथियों के द्वारा पिस्टल अड़ाकर चार लाख 50 हजार रुपये मांगने की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि भोलाराम का लगभग छह साल पहले रामलखन सिंह पैकरा से मैनपाट की 10 एकड़ जमीन को दस लाख रूपये बिक्री करने का सौदा तय हुआ था, जिसका तीन-चार किश्तों में तीन लाख रुपये प्राप्त हुआ है। जमीन खरीदी ब्रिकी का स्टांप पेपर में लिखापढ़ी हुई थी। बकाया रकम नही मिलने पर भूमि खरीददार को संपर्क कर शेष रकम देकर जमीन रजिस्ट्री कराने कहता तो वह कुछ नही बोलता था। रुपये की जरूरत पड़ने पर वह उस जमीन को 13 माह बाद किसी दूसरे को बेच दिया। उसके बाद रामलखन पैकरा से संपर्क कर दिए गए रुपये की जमीन लेने कहा, पर वह नहीं आता था। करीब दो माह पहले सौरभ अग्रवाल उसके पास आकर जमीन के लिए दिए गए रूपये की मांग की तो उसने जिससे लिखापढ़ी हुई है उसको जमीन देने की बात कही। इसके बाद भी सौरभ अग्रवाल रुपये देने के लिए दबाव बना रहा था। 27 नवंबर को शाम जब भोलाराम अपनी पत्नी के साथ घर में था, तभी अचानक सौरभ अग्रवाल व उनके तीन साथी घर के अंदर घुसकर उसके सीने में पिस्टल अड़ा जातिगत गाली-गलौज करते साढ़े चार लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा, जिससे भयभीत होकर वह अंदर कमरे में घुस गया। इसके बाद वे बाहर शोर मचाते निकल लिए। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 34, 386, 452 व अनसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे