बिश्रामपुर । करवां गांव के माझा पारा में शराब के नशे में धुत्त पति ने विवाद के दौरान टांगी से प्राणघातक हमला कर अपनी पत्नी लालो बाई की हत्या कर दी। वारदात के बाद उसकी धरपकड़ कर रहे उसके छोटे भाई पर भी उसने ब्लेड से हमला कर दिया। सूचना पर लटोरी पुलिस ने आरोपित पति प्राण साय राजवाड़े को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया है।
संबंध नही बनाने से था नाराज
ग्राम करवां माझा पारा में सोमवार रात दस बजे शराब के नशे में धुत होकर आए प्राण साय राजवाड़े नामक 32 वर्षीय युवक ने मामूली सी बात पर अपनी पत्नी लालो बाई से लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया। उसकी मां प्रेम कुमारी की समझाइश के बाद वह अपने कमरे में चला गया।
रात करीब दस बजे वह अपनी पत्नी लालो बाई 30 वर्ष से फिर विवाद करने लगा। पत्नी के मना करने से आक्रोशित प्राण साय ने कमरे में रखी टांगी से लालो बाई की गर्दन पर ताबड़तोड़ प्राणघातक हमला कर दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चीख सुनकर पहुंची उसकी मां प्रेम कुमारी और छोटे भाई अमृत राजवाड़े ने उसे धरपकड़ करने की कोशिश की।
इस पर उसने अपने छोटे भाई पर भी ब्लेड से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपित प्राण साय फरार होने की फिराक में था, इसी बीच सूचना मिलने पर लटोरी चौकी प्रभारी धनंजय पाठक ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर लटोरी चौक के पास आरोपित प्राण साय को धर दबोचा। पूछताछ में उसने हत्या की वारदात को कबूल किया। पुलिस ने आरोपित प्राण साय राजवाड़े को धारा 302, 323 के तहत गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
Posted By: Yogeshwar Sharma