अंबिकापुर। जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण, सरगुजा द्वारा राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ। प्रतियोगिता की भरतनाट्यम शास्त्रीय नृत्य विधा में होलीक्रास वीमेंस कालेज से दीपिका तिर्की ने प्रथम पुरस्कार,ओडिशी शास्त्रीय नृत्य विधा में ऐश्वर्या गुप्ता ने प्रथम पुरस्कार, सुआ नृत्य विधा में आरती खुंटिया व साथियों ने प्रथम पुरस्कार, पारंपारिक वेशभूषा विधा में अनुजा कुजूर ने प्रथम पुरस्कार, छत्तीसगढ़ व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता फूड फेस्टिवल विधा में मानसी चौरसिया ने द्वितीय, वाद-विवाद विधा प्रतियोगिता में खुशबू गुप्ता ने प्रथम पुरुस्कार, चित्रकला विधा प्रतियोगिता में चंचल गोयल ने प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। महाविद्यालय महिला कबड्डी टीम ने द्वितीय पुरस्कार जीतकर जीत का परचम लहराया।इस युवा उत्सव में कुल आठ पुरस्कार महाविद्यालय ने अर्जित किया। प्रतियोगिता उपरांत महाविद्यालय परिसर में प्रतिभागियों और शिक्षकों के लौटने पर खुशियों का वातावरण बन गया। महाविद्यालय के सभी शिक्षकों व छात्राओं ने इस पर हर्ष जताया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सिस्टर शांता जोसेफ ने समस्त प्रतिभागियों व शिक्षकों को बधाई देते हुए निरंतर जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। खेल एवं युवा कल्याण, सरगुजा के निदेशानुसार महाविद्यालय से उक्त प्रतियोगिता में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डॉ कल्पना गुहा , डॉ श्रीमती तृप्ति पांडेय,डॉ ममता अवस्थी, डॉ नीना गुप्ता, डॉ मृदुला सिंह, दिव्या सिंह व सुश्री चंदा यादव निर्णायक की भूमिका में तथा महाविद्यालय से इन प्रतियोगिताओं में प्रभारी शिक्षक के रूप में सिस्टर दिव्या गुलाब मिंज, सुश्री रितु दास, सुश्री गमिता एवं राजेश कुमार नायक उपस्थित रहे।
0-0
स्वास्थ्य मेला में 120 ग्रामीणों का इलाज
आजादी के अमृत उत्सव के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर धरतीपारा में मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान डा जेबी सिंह एवं जनपद सदस्य रागिनी प्रजापति, सरपंच महोदया सिंह के द्वारा दीप जलाकर शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य मेला में ग्रामीणों को निशुल्क जांच परामर्श एवं उपचार करने के शिशु बच्चों देखभाल कानों की देखभाल स्वास्थ्य आयुष्मान कार्ड टीकाकरण रक्तदान चिकित्सा आंखों की देखभाल गैर संचारित रोग सामान्य स्वास्थ्य की जांच एवं स्वास्थ्य मेला में किया गया। विभिन्ना रोगों की जांच कर उचित परामर्श देने के लिए अलावा ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में विस्तारित रूप से जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच महोदया सिंह, उपसरपंच शिवलाल, डॉ जेबी सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रागनी गुप्ता, सीएचओ हेमंत राजवाड़े, रुकमणी शर्मा, अनीष कुमार, मदनलाल, हेमंत राजवाड़े, घनश्याम, मोहरलाल, तारा,पवंती देवी, पुष्पा राजवाडे, रवि भूषण, राजेश कुमार प्रजापति एवं मितानिन के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close