अंबिकापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सड़कों के साथ फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण नागरिकों को हो रही परेशानियों को लेकर नईदुनिया का अभियान यह फुटपाथ हमारा है का बड़ा असर तीसरे दिन भी देखने को मिला। नईदुनिया की खबर के बाद सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के कड़े निर्देश पर पुलिस नगर निगम की संयुक्त टीम निरंतर कार्रवाई कर रही है। तीसरे दिन नगर निगम की टीम ने 11 किलोमीटर रिंग रोड के फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले 119 लोगों को नोटिस थमा दिया है। नोटिस थमाने के बाद चेतावनी भी दी है कि निर्धारित समय में सभी अतिक्रमण हटा लें ,अन्यथा पुलिस और नगर निगम की टीम सामानों को जब्त करेगी।

नोटिस जारी करने के अलावा तीसरे दिन यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको के नेतृत्व में नगर निगम का अमला नगर के देवीगंज रोड,सदर रोड और ब्रम्हरोड में निकला। फुटपाथ पर दुकान के सामानों की प्रदर्शनी करने वालों को कड़ी चेतावनी दी और सामान अंदर कराया।इन तीनों प्रमुख मार्गो में फुटपाथ खाली रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा सामान सड़क व फुटपाथ पर नजर आया तो न सिर्फ जब्ती की कार्रवाई होगी बल्कि जुर्माना भी वसूला जाएगा। बता दें,नईदुनिया के अभियान प्रभाव यह है कि तीन दिनों से लगातार कार्रवाई चल रही है।गांधी चौक से लेकर बिलासपुर चौक तक रिंग रोड के फुटपाथ पर कब्जा जमाने वालों को हटाया गया। अधिकांश लोगों से जुर्माना की वसूली की गई।

रिंग रोड में भ्रमण कर पहले चिन्हाकित किया गया और अब नोटिस जारी कर दिया गया है जिससे अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है। प्रशासनिक कार्रवाई से फुटपाथ के कब्जा मुक्त होने से पैदल चलने वाले नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।नागरिकों को राइट टू वॉक का अधिकार दिलाने के लिए नईदुनिया ने यह अभियान छेड़ रखा है।अभियान को कलेक्टर कुंदन कुमार ने संज्ञान में लिया और नगर निगम यातायात पुलिस व राजस्व विभाग को जवाबदारी देकर संयुक्त टीम बना कार्रवाई करने के निर्देश दिए तब से लगातार कार्रवाई जारी है।

रिंग रोड का पूरा फुटपाथ कब्जा-

संयुक्त टीम जब सर्वे के लिए निकले तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। नईदुनिया की खबर भी सच साबित हुई।नगर निगम की टीम ने जब अतिक्रमणकारियो की सूची बनानी शुरू की तो 119 ऐसे लोग निकले जिन्होंने रिंग रोड के फुटपाथ पर किसी न किसी तरीके से कब्जा जमाया है और नागरिकों को फुटपाथ पर चलना मुश्किल हो रहा है।कुछ लोगों ने तो फुटपाथ पर ही घर की सीढ़ी बना ली है।कुछ लोगों ने दुकान सजाकर रखा है। इन सभी को नोटिस थमाया गया है और अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी गई है। यह टीम एक-दो दिन के भीतर फिर निकलेगी और यथास्थिति मिलने पर सामानों की जब्ती और जुर्माना की वसूली होगी।

इन प्रमुख मार्गों में फिलहाल समझाइश-

बीच शहर के प्रमुख मार्ग देवीगंज, सदर रोड व ब्रम्ह रोड में सड़क के फुटपाथ पर सामान फैलाने और प्रदर्शनी करने वालों को गुरुवार को निकली यातायात पुलिस व नगर निगम की टीम ने समझाइश दी है। बड़ी संख्या में दुकानदारों का सामान अंदर करवाया है। यह भी चेतावनी दी गई है कि अभी हम आज समझाइस के लिए निकले हैं।दोबारा टीम निकली और फुटपाथ पर सामानों की प्रदर्शनी नजर आई तो सीधे जब्ती की कार्रवाई होगी और जुर्माना भी देना होगा। निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से इन प्रमुख मार्गों में भी हड़कंप मचा है।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़