प्रतापपुर। शेयर करंसी में रकम दो गुना हो जाने का झांसा देकर ग्राम गोवर्धनपुर निवासी सुनील पाण्डेय से साढ़े आठ लाख रुपये की ठगी करने के आरोप पर पुलिस ने आरोपित राम लाज के पास सिरगोवर्धनपुर वाराणसी उत्तरप्रदेश निवासी अमरेश मिश्रा(40) तथा भगवानपुर थाना लंका वाराणसी निवासी राजेश सिंह (34) को गिरफ्तार किया है। मामले में कुछ आरोपित फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। घटना में प्रयुक्त एक कार भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार गोवर्धनपुर निवासी सुनील पांडेय के किराना दुकान में बीते 17 फरवरी 2023 को तीन व्यक्ति स्विफ्ट् डिजायर कार से पहुंचे थे। किराना दुकान से सामान खरीदने के दौरान तीनों ने उसे झांसा दिया कि वे लोग शेयर करंसी का काम करते है।इसमें पैसा दोगुना हो जाता है। आस पास के इलाकों में कई लोगों का पैसा दोगुना कर चुके है। लालच में आकर सुनील ने 10 हजार रूपये उन लोगों को दे दिया था। अगले दिन उसे 20 हजार रुपये देकर विश्वास अर्जित करने में सफल हो गए।आरोपितों द्वारा 10 लाख रुपये तक की राशि कुछ ही दिनों में दोगुना हो जाने का झांसा भी दिया गया। इसके बाद लगातार कई दिनों तक प्रार्थी से फोन पर संपर्क बनाए रखे।उनकी बातों में आकर सुनील पांडेय ने आठ लाख 50 हजार रूपये की व्यवस्था कर 27 फरवरी 2023 की सुबह उन्हें दे दिया था। उसी दिन आरोपितों ने रकम लेकर प्रार्थी को एक खाखी कलर के प्लास्टिक का बंद पैकेट दिया। उसे बोला कि इसमें 17 लाख रुपये है। बाद में आने पर इसे खोलना। इसमें से तीन लाख रूपये तुम हम लोगों को दे देना अभी इस पैकेट को मत खोलना। हमारे सामने रूपयों का मिलान करने की बात बोलकर सभी चले गए।
सादे कागज का बंडल थमा कर चले गए
आरोपितों द्वारा दिये गए पैकेट को घर में रख प्रार्थी सुनील पांडेय उन अनजान लोगों के आने की प्रतीक्षा करने लगा। नहीं आने पर उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो वह स्विच आफ बताने लगा। तब प्रार्थी द्वारा पैकेट को खोलकर देखा गया तो उसमें सादे कागज का नोट के साईज का गड्डी था। तब उसे ठगी का पता चला।
ऐसे आरोपितों तक पहुंची पुलिस
विवेचना दौरान पुलिस ने नई तकनीक की मदद ली। पाया कि आरोपितों द्वारा जिस मोबाइल नंबर का उपयोग किया गया है वह जिला चंदौली उत्तरप्रदेश निवासी का है। सिम को वाराणसी के नगवा में स्थित राज कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान से संचालक अमरेश मिश्रा से लिया गया था लेकिन अमरेश द्वारा ही संबंधित व्यक्ति के दस्तावेजों का उपयोग किया गया था। चंदौली के व्यक्ति द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अमरेश मिश्रा को पकड़ा गया। आरोपित अमरेश मिश्रा उक्त मोबाइल नंबर को बाद में आपराधिक षणयंत्र के तहत उपयोग किया गया और जालसाज राजेश सिंह निवासी भगवानपुर थाना लंका वाराणसी उत्तरप्रदेश को 15 सौ रूपये में दे दिया था। उक्त सिम को आरोपित राजेश सिंह के द्वारा लेकर अपने दो अन्य साथियों के सांथ मिलकर एक अपराधिक षड़यंत्र तैयार कर उक्त मोबाइल नंबर से फोन कर प्रार्थी सुनील पाण्डेय से आठ लाख 50 हजार रूपये की ठगी कर घटना के बाद उक्त सीम कार्ड व घटना में इस्तेमाल किये गये मोबाइल को तोड़कर फेंक दिया गया था। मामले में दो अन्य आरोपित फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।
Posted By: Yogeshwar Sharma