बलरामपुर(नईदुनिया न्यूज)।साइबर ठगी की घटनाओं पर रोक लगाने गूगल कंपनी से सहयोग नहीं मिलने पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने नाराजगी जताई है।गूगल कंपनी को माध्यम बनाकर बलरामपुर जिले में हो रहे साइबर ठगी को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई न करने एवं पुलिस को वांछित सहयोग प्रदान न करने पर दोबारा गूगल को पत्र लिखा है।एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि गूगल कंपनी द्वारा पूर्व में लिखे गए पत्र में वांछित जानकारी एवं आवश्यक सहयोग प्रदान नहीं किया गया है।उन्होंने कहा कि गूगल कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा यदि अब भी सहयोग नहीं किया जाएगा तो उन्हें न्यायालय में उपस्थित कराने प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी के बहकावे में न आए। संबंधित कंपनी के वेबसाइट पर जाकर ही कस्टमर केयर का नंबर खोजें। आंख बंद कर किसी पर भरोसा ना करें। सतर्क और सुरछित रहने के लिए जागरूक होना पड़ेगा।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग ने बताया कि जिला बलरामपुर में लगातार गूगल सर्च कर गलत कस्टमर केयर नंबर प्राप्त कर उन नंबरों पर फोन करने पर आमजनों के साथ साइबर ठगी किया जा रहा है, जिससे लोग अपनी गाढ़ी कमाई को मिनटों में खो दे रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पूर्व में गूगल के नोडल अधिकारियों को पत्र लिखा गया था, पुलिस अधीक्षक द्वारा गूगल को पत्र लिखकर उनसे जिले में दर्ज साइबर ठगी के अपराधों में आमजन के द्वारा गूगल सर्च इंजन पर जिन कस्टमर केयर नंबरों को सर्च कर साइबर अपराधियों के द्वारा धोखाधड़ी किया गया है उन सारे नंबरों की जानकारी मांगी गई थी। किंतु अभी तक गूगल कंपनी के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई एवं वांछित जवाब नहीं दिया गया है पूर्व में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा सरगुजा द्वारा गूगल के साथ-साथ एमएचए को भी पत्र लिखा गया था किंतु गूगल कंपनी द्वारा प्रत्याशित सहयोग नहीं किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग द्वारा दोबारा गूगल कंपनी को पत्र लिखा गया है।कंपनी को निर्देशित किया जा रहा है कि सहयोग नहीं करने एवं वांछित जानकारी प्रदाय नहीं करने पर न्यायालय के माध्यम से उन्हें समन किया जाएगा और उनकी टीम को जिला बलरामपुर- रामानुजगंज के न्यायालय में उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा।पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्र के माध्यम से गूगल कंपनी को निर्देशित भी किया गया है की उन सारे नंबरों को जो गूगल सर्च इंजन पर दिखते हैं उनकी छंटाई करने उपरांत ही पब्लिक डोमेन में प्रसारित करें जिससे जनसामान्य को साइबर ठगी से बचाया जा सके। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा बलरामपुर वासियों से अपील की गई है कि जब भी गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते हैं उन नंबरों पर आंख बंद कर भरोसा ना करें अगर आपको किसी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर प्राप्त करना हो तो संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त करें, किसी के बहकावे में न आएं।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close