अंबिकापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। खेलो इंडिया के तहत सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में फुटबाल का लघु प्रशिक्षण केंद्र आरंभ होगा, इसके लिए स्वीकृतिं प्रदान कर दी गई है। फुटबाल सरगुजा अंचल का लोकप्रिय खेल है। गांव- गांव में इसकी प्रतियोगिताएं होती है। लघु प्रशिक्षण केंद्र आरंभ होने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग मिल सकेगी।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया स्कीम के तहत दस नए खेलो इंडिया लघु केंद्रों की स्थापना की मंजूरी दी गई है। अलग-अलग जिलों में एक-एक खेल के लिए केंद्र खोले जाएंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा उत्तर छत्तीसगढ़ के तीनों जिले में फुटबाल खेल को चुना गया है क्योंकि यहां सर्वाधिक लोकप्रिय फुटबाल खेल ही है।हर जिले में फुटबाल प्रतियोगिता का बड़ा आयोजन भी होता है।कई प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुकी हैं। इन केंद्रों की स्थापना के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा।इससे आने वाले समय में स्थानीय खिलाड़ी न सिर्फ राज्य में बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे।

खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने में एक और सार्थक कदम यह सिद्ध होगा।छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण विभाग संचालनालय ने विभिन्न खेलों की खेलो इंडिया सेंटर प्रारंभ करने का प्रस्ताव भारतीय खेल प्राधिकरण को भेजा गया था।इन खेलो इंडिया लघु केंद्र के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। प्रत्येक खेल के स्थानीय सीनियर खिलाड़ियों को सेंटर से जोड़ा जाएगा, उन्हें प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए मानदेय भी दी जाएगी। सभी खेलो इंडिया सेंटर्स में बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का बराबर प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित की जाएगी। इन सेंटर्स को भारतीय खेल प्राधिकरण के पोर्टल में पंजीकृत किया जाएगा।

अंबिकापुर में मिल चुका है इंडोर स्टेडियम-

केंद्र सरकार से अंबिकापुर में इंडोर स्टेडियम के लिए चार करोड़ की राशि पहले ही मिल चुकी है। गांधी स्टेडियम में इसका निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है।नए वित्तीय वर्ष में इसे आरंभ करने की भी तैयारी चल रही है। एक ही छत के नीचे कई प्रकार के खेल खेले जा सकेंगे।खेलों को बढ़ावा देने निरंतर अंबिकापुर नगर निगम, जिला प्रशासन प्रस्ताव भेज रहा है जिसकी मंजूरी भी प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र के द्वारा दी जा रही है।

उत्तर छत्तीसगढ़ में फुटबाल की अपार संभावनाएं-

उत्तर छत्तीसगढ़ में फुटबाल की अपार संभावनाएं हैं।सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर जिले में फुटबाल के अच्छे खिलाड़ी निकल चुके हैं जो राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर चुके हैं। यहां स्थापित अदानी फुटबाल अकादमी से काफी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। कुछ खिलाड़ियों ने तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है। अब खेलो इंडिया से लघु केंद्र खुल जाने के बाद फुटबाल को और भी बढ़ावा मिलेगा। फुटबाल के प्रतिभाओं को बाहर निकलने का अवसर मिलेगा।

फुटबाल खेल को मिलेगा और बढ़ावा: प्रबोध मिंज

सरगुजा जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष व पूर्व महापौर प्रबोध मिंज ने कहा कि सरगुजा क्षेत्र में फुटबाल लोकप्रिय खेल है।यहां से कई प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुकी हैं।अदाडी फुटबाल अकादमी से कई खिलाड़ी निकल रहे हैं। खेलो इंडिया से सरगुजा,सूरजपुर ,बलरामपुर में फुटबाल प्रशिक्षण के लिए लघु केंद्र खोलने से निश्चित रूप से उत्तर छत्तीसगढ़ में फुटबाल खेल को बढ़ावा सर मिलेगा और यहां के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे,योग्य प्रशिक्षक आएंगे और खिलाड़ियों को फुटबाल की नई तकनीक से भी अवगत कराएंगे। सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर के लिए गर्व का विषय है कि सरकार ने तीनों जिलों को फुटबाल के लघु केंद्र के लिए चुना है।

Posted By: Nai Dunia News Network

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close