अंबिकापुर(नईदुनिया न्यूज़)। स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डकई का उप स्वास्थ्य केंद्र ऊंची छलांग लगाने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। उप स्वास्थ्य केंद्र में 12 विभाग की सेवाएं मिलती हैं। यही कारण है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के लिए यह अस्पताल चिन्हांकित किया गया है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की दो सदस्यीय टीम ने उप स्वास्थ्य केंद्र डकई का निरीक्षण किया। यहां उपलब्ध सुविधाओं, संसाधनों की जानकारी ली। टीम में शामिल दोनों वरिष्ठ चिकित्सकों ने यहां की सेवाओं पर प्रसन्नता जाहिर की। इससे उम्मीद है कि उप स्वास्थ्य केंद्र डकई को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का प्रमाण पत्र मिल जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो उप स्वास्थ्य केंद्र डकई सरगुजा जिले का पहला उप स्वास्थ्य केंद्र होगा जिसे यह बड़ी उपलब्धि हासिल होगी। अस्पताल को इस स्तर तक ले जाने में यहां के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डा इमरान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। निरीक्षण के दौरान वे खुद उप स्वास्थ्य केंद्र डकई में उपस्थित रहे और निरीक्षण टीम के सदस्यों को अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, संसाधनों तथा मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।

विकासखण्ड लुण्ड्रा के हेल्थ वेलनेस सेंटर (उप स्वास्थ्य केंद्र) डकई का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का मूल्यांकन एवं जांच किया गया। मूल्यांकन दो सदस्यीय टीम दिनेश गुर्जर प्रतापगढ़ राजस्थान एवं निरल कुजुर रांची झारखण्ड के द्वारा किया गया। इनके द्वारा पूरे दिनभर हेल्थ वेलनेस सेंटर के स्वास्थ्य सेवाओं के 12 विभागों की जांच एवं मूल्यांकन बड़े ही सामान्य तरीके एवं पूरे बारीकियों से किया गया। सरगुजा जिले में पहली बार किसी उप स्वास्थ्य केंद्र का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के लिए निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय टीम द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब दिया गया। यहां पदस्थ कर्मचारियों ने टीम के सदस्यों के समक्ष सभी जानकारियां बेहतर तरीके से प्रस्तुत की।

तो तीन अस्पताल हो जाएंगे राष्ट्रीय गुणवत्ता के मानक अनुरूप

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लुंड्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर पहले ही राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक पर खरा उतरा है। उप स्वास्थ्य केंद्र डकई भी अब इसी श्रेणी में शामिल होने अपना मजबूती से कदम बढ़ाया है। यदि ऐसा हुआ तो सरगुजा जिले का लुंड्रा विकासखंड संभवत सरगुजा संभाग का पहला ऐसा विकासखंड होगा जहां के तीन सरकारी अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का प्रमाण पत्र मिल जाएगा।

ये सुविधाएं मिलती है उपस्वास्थ्य केंद्र में

0 गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल

0नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल

0 बाल स्वास्थ्य एवं किशोर स्वास्थ्य देखभाल

0 परिवार नियोजन एवं गर्भनिरोधक सेवायें

0 संचारी रोग का प्रबंधन एवं बाह्य रोगियों की देखभाल

0 गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग एवं अनुसरण

0 मानसिक रोगी देखभाल एवं खोज

0 नाक,कान , गला (इएनटी) संबंधित उपचार

0 वृद्वावस्था से संबंधित सेवा

0 आकस्मिक उपचार एवं सेवा

0 मुख से संबंधित जांच व उपचार

0 बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) एवं अंतः रोगीविभाग (आईपीडी) की सेवाएं।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़