भैयाथान(नईदुनिया न्यूज़)। झाड़ -फूंक के बदले राशि नहीं देने से नाराज झाड़-फूंक करने वाले (देवार) ने महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका की पहचान करने के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम कोयलारी के खेत में महिला की खून से लथपथ लाश मिली थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल पहुंच उक्त शव की पहचान उर्मिला पैकरा ( 22 ) निवासी कुसमुसी के रूप में की गई।
जानकारी के अनुसार उर्मिला पैकरा बीते सोमवार के शाम को झाड़-फूंक कराने केवरा निवासी शिव शंकर कुशवाहा (70 ) के घर गई थी जहां रात्रि में झाड़-फूंक पश्चात देवार ने सुबह पूजा अर्चना का समय निर्धारित किया। देवार कुशवाहा ने उसे सुबह पांच बजे कोयलारी के खेत के समीप नाले की ओर ले गया और सुनसान जगह में कहा कि मेरा खर्चा दे दो जिस पर महिला महिला आनाकानी करने लगी इसी बात को लेकर धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगा और विवाद इतना बढ़ा कि देवार ने उस महिला के गले पर टांगी से तीन- चार बार हमला कर दिया जिससे महिला की मौत मौके पर ही हो गई। बताया तो यह भी जाता है कि पहला वार महिला ने देवार पर किया।महिला ने हमला किस बात पर किया इसका राजफाश नहीं हो सका है। झिलमिली पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
सूरदास के सहारे आरोपित तक पहुंची पुलिस
मामले में पुलिस को अहम जानकारी कोयलारी निवासी सूरदास ने दिया। उसने पुलिस को बताया कि मैं शौच के लिए बाहर निकला था तो मैंने सुना कि किसी महिला व पुरुष के बीच देवारी को लेकर जोर जोर से बातचीत हो रही है। जिसमे मैने सुना कि मुझे देवारी करने बुलाए हो या मारने जैसे सुनी बात को पुलिस को बताया। यही कारण है कि पुलिस ने उक्त देवार को एक घंटे में गिरफ्तार कर लिया और आरोपित ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वही हत्या में प्रयुक्त टांगी व महिला का बैग भी देवार के घर से जप्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई में टीआई नरेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह शेखावत,पास्कल लकड़ा,ललित तिर्की,महेंद्र यादव,दिनेश ठाकुर,अवधेश पैकरा,देशमती,अजीता तिर्की,बसंती सहित पुलिस की टीम सक्रिय रही।
Posted By: Yogeshwar Sharma