Ambikapur News: अंबिकापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। खेल के क्षेत्र में सरगुजा पुलिस को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सरगुजा पुलिस में पदस्थ निरीक्षक, साइबर सेल प्रभारी कलीम खान का चयन दिल्ली व गाजियाबाद में होने वाले लीजेंड लीग 2023 के लिए किया गया है। वे रॉबिन उथप्पा की पटना वारियर्स टीम का हिस्सा होंगे।उन्हें आल राउंडर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। इस टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रॉस टेलर, निक कॉम्प्टन,प्रवीण कुमार,मो मुदस्सर अली,ओमपाल बोकेन, फरवेज महारूफ़,क्रिस्टोफर मपाऊ,रिकी क्लार्क, धीरज गुप्ता व कपिल मेहता शामिल किए गए है।पटना वारियर्स में शामिल निरीक्षक कलीम खान , विश्वविद्यालयीन स्तर का क्रिकेट खेल चुके है।
उस दौर में छत्तीसगढ़ को रणजी टीम के रूप में मान्यता नहीं मिली थी लेकिन वे लगातार क्रिकेट से जुड़े रहे।वर्तमान में उन्होंने छत्तीसगढ़ वेटरन टीम के कप्तान के रूप में देहरादून में आयोजित वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।उनकी कप्तानी में छत्तीसगढ़ वेटरन टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।उक्त प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के कारण निरीक्षक कलीम खान ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था।इसके बाद गाजियाबाद में आल इंडिया वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा डबल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में भी निरीक्षक कलीम खान ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इसी आधार पर उनका चयन लीजेंड क्रिकेट के लिए किया गया था।उन्होंने बताया कि चयन का आधार ऐसा था कि 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा लिया है और वर्तमान में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से भी सन्यास ले लिया है।इसी आधार पर सभी टीमों के खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। निरीक्षक कलीम खान का चयन होने से सरगुजा पुलिस में उत्साह का माहौल है।
खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि इससे सरगुजा में क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा।बताया जा रहा है कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें इंडियन वेटरन टीम भी हिस्सा लेगी। लीजेंड लीग 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन ही इंडियन वेटरन टीम के लिए किया जाएगा।
नामचीन खिलाड़ियों को मिली है कप्तानी की जिम्मेदारी
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close