अनंगपाल दीक्षित/अंबिकापुर। स्वच्छता के लिए नित नए नवाचार के लिए प्रसिद्ध अंबिकापुर शहर में अब स्वच्छता के लिए कबाड़ से जुगाड़ का नवाचार शुरू हुआ है। इसके लिए नगर निगम ने घर-घर कचरा संग्रहण में मिलने वाले कबाड़ रूपी कचरे से उपयोगी सामान बनाना शुरू कराया गया है। शहर में स्वच्छता प्रबंधन में कार्य कर रही 470 महिलाएं हर दिन कबाड़ से तरह-तरह के सामान खाली समय में बना रही हैं। जींस के पैंट व पुराने डिब्बों ,टायरों से गमला और सजावटी सामानों का निर्माण चल रहा है। कबाड़ से तैयार उपयोगी सामानों को देख बरबस ही हर कोई आकर्षित हो रहा है।शहर के उद्यानों में इन दिनों यह आकर्षण का केंद्र भी बन गया है।
इस कार्य में अब जनसहभागिता भी दिखने लगी है। शहर में बुधवार को टायकाथान का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें शहर के नागरिक भी उपस्थित रहेंगे। इसमें नागरिक कबाड़ से उपयोगी सामान तैयार करेंगे व अब तक तैयार सामग्रियों को देख कर सीखेंगे भी।
नगर निगम अंबिकापुर स्वच्छता को लेकर लगातार नवाचार कर रहा है।यह नवाचार न सिर्फ किसी एक आयोजन व कार्यक्रमों तक सीमित रह रहा है बल्कि निरंतर चलने वाली प्रक्रिया में शामिल हो जा रहा है।शहर में कबाड़ रूपी कचरा निश्चित रूप से हर किसी के लिए सिरदर्द है।कुछ ऐसे कबाड़ होते हैं जिन्हें हर किसी के लिए बिक्री कर पाना आसान नहीं होता।ऐसे में इन कचरों को उपयोगी सामान बनाने की शुरुआत नगर निगम ने कर दी है जिससे यह उपयोगी साबित होने लगा है।शहर के उद्यानों में बड़े-बड़े पुराने टायरों को सजा कर फूल पौधे लगा दिए जा रहे हैं। पुराने जूतों, बोतलों, पुराने डिब्बों को रंग रोगन कर गमला बनाया जा रहा है जिसमें पौधे हरे भरे दिख रहे हैं। जींस का पैंट जिसे फेंक दिया जाता है उसमें मिट्टी भरकर गमला बना दिया गया है जो देखने में आकर्षक है। नगर निगम के इस नवाचार से कबाड़ अब हर किसी के लिए उपयोगी बनने लगा है।
सुंदरीकरण के साथ आर्थिक आय का बन रहा जरिया-
नगर के उद्यानों में पदस्थ कर्मचारी खाली समय में उद्यानों की सुंदरता बढ़ाने पुरानी चीजों को रंग रोगन कर पौधे लगाकर उसमें हरियाली ला रहे हैं। शहर के कचरा प्रबंधन कार्य में लगी महिलाएं कचरा प्रबंधन केंद्र में खाली समय पर कबाड़ से जुगाड़ कर आकर्षक चीजें बना रही है, इसे अपने कचरा प्रबंधन केंद्र में सजाने के साथ आर्थिक आय का जरिया भी बनाने में लगी है। लोग यदि इसे खरीदना चाहे तो ऐसी चीजों को खरीद भी सकते हैं। इससे महिलाओं को अतिरिक्त आय का साधन भी मिल सकता है।
आज टायकाथान का आयोजन
नगर निगम ने कबाड़ से जुगाड़ सामग्री बनाने के काम को लोगों तक पहुंचाने बुधवार को अंबिकापुर शहर के राजमोहिनी देवी भवन में टायकाथान का आयोजन किया है, जिसमें शहर के नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है। अब तक बनी सामग्रियों की प्रदर्शनी के साथ लोगों की सहभागिता बढ़ाने उन्हें इन सामग्रियों को बनाने के तरीके भी बताए जाएंगे।आयोजन का उद्देश्य है कि लोग अपने आसपास उपलब्ध ऐसे कबाड़ को आकर्षक रूप दे सके और उपयोगी बना सकें।
बयान
कबाड़ रूबी कचरे को कम करने और उसे उपयोगी बनाने अंबिकापुर नगर निगम ने नई पहल की है।शहर के उद्यानों व कचरा प्रबंधन केंद्रों में कबाड़ से जुगाड़ कर स्वच्छता दीदियों व निगम के कर्मचारी भी इस काम में लगे हैं। इससे कबाड़ रूपी कचरा निश्चित रूप से शहर में कम होगा क्योंकि जो जहां है उसी परिस्थिति में उसे उपयोगी बनाने की पहल की जा रही है। नागरिकों की सहभागिता इसमें होगी तो ठोस कचरे में कमी आएगी।लोगों तक पहुंचाने हमने बुधवार को टायकाथान का भी आयोजन किया है।
प्रतिष्ठा ममगई ,आयुक्त नगर निगम
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close