अंबिकापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा द्वारा होलीक्रास संस्था को एक करोड़ तेरह लाख का कर जमा करने का नोटिस जारी किया गया है। भू अभिलेख शाखा अधीक्षक अमित कुमार झा ने बताया कि इस संस्था द्वारा दो एकड़ जमीन का बिना डायवर्सन करा उसका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था, जिस पर संज्ञान लेते संस्था को भूमि डायवर्सन करवाने का नोटिस जारी करते हुए 23 लाख 60 हजार रुपए अदा करने का नोटिस जारी किया गया है। साथ ही पुराने डायवर्सन जिसका 30 वर्ष पूर्ण हो चुका है उस जमीन के कर का पुनर्निधारण करते हुए 89 लाख 40 हजार रुपये का कर जमा करने का नोटिस जारी किया गया है।नोटिस जारी करने के साथ ही उक्त भूमि का होलीक्रास स्कूल संचालन से संबंधित समस्त दस्तावेज के साथ 25 मई तक उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया है। उक्त दिनांक को अनुपस्थिति की दशा में प्रशासन द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। इस तरह संस्था पर कुल एक करोड़ 13 लाख रुपए का कर अदा करने का कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा अधीक्षक अमित कुमार झा द्वारा नोटिस जारी किया गया है।बता दें कि इस शैक्षणिक संस्थान पर नियम विरुद्ध तरीके से छात्रों से नियमों के विपरीत शुल्क वसूल किए जाने का भी आरोप लगा था।
पीडीएस का चावल परिवहन करते मिनी ट्रक जब्त
बिश्रामपुर (नईदुनिया न्यूज)। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल की अवैध खरीद-फरोख्त करते पाए जाने पर खाद्य निरीक्षक एवं टीम के द्वारा केनापारा ग्राम पंचायत तेलईकछार से मिनी ट्रक में 40 बोरा चावल जब्त किया गया। अवैध खरीदी बिक्री की सूचना पर पहुंचे खाद्य विभाग की टीम द्वारा उक्त चावल के संबंध में वाहन चालक शिवशंकर राजवाड़े तथा गल्ला व्यापारी मामन कुमार अग्रवाल निवासी जयनगर से पूछताछ की गई । व्यापारी द्वारा बताया गया कि चावल ग्रामीणों से फुटकर खरीदी कर जमा किया गया था। जब्त चावल का बाजार मूल्य 45570 रुपये है। जब्त वाहन पुलिस थाना जयनगर की अभरिक्षा में दिया गया ।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close