अंबिकापुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन यातायात जागरूकता रथ मैनपाट, बतौली व सीतापुर थाना क्षेत्र के हाट बाजारों व गांवों में पहुंची। रथ के जरिए ग्रामीणों को यातायात नियमों से अवगत कराया गया। ग्रामीण क्षेत्र से शहर आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को समझाइश दी गई कि स्वयं के साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने तथा तीन सवारी और तेज रफ्तार न चलने की समझाइश दी गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन घड़ी चौक पर शिविर लगाकर ग्रीन कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जागरूकता रथ मैनपाट थाना क्षेत्र के नर्मदापुर, अमगांव, नागाडांड़, बिसरपानी, सीतापुर थाना के कोट, वंदना, काराबेल तथा बतौली के साप्ताहिक बाजार, सुआरपारा, सेदम, शांतिपारा पहुंंची। रथ के साथ चल रहे पुलिस कर्मचारियों ने रोचक तरीके से यातायात नियमों से अवगत कराया। यातायात रथ को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा गया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे