अंबिकापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में पिछले कुछ दिनों से असामाजिक तत्वों की बढ़ती सक्रियता और लाठी-डंडे से लैस होकर समूह में निकल शहर में आतंक का माहौल निर्मित करने की शिकायत पर आखिरकार सरगुजा पुलिस सजग हुई है। मंगलवार की रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस की टीम शहर में पैदल भ्रमण करने निकली।इस दौरान पुलिस ने शहर में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया। तेज गति से वाहन दौड़ाने , नियमों के विपरीत वाहन पार्किंग तथा अमानत साइलेंसर का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही शराब दुकानों के आसपास भी औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मोटर व्हीकल एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई ।लंबे समय बाद पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रात को शहर में पैदल निकले शहर के प्रमुख मार्गों के अलावा बाहरी क्षेत्रों का भी भ्रमण किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला , प्रशिक्षु आइपीएस चिराग जैन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मंगलवार की रात जब शहर की सड़कों पर निकले तो कई स्थानों पर अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिरकार पुलिस पैदल मार्च क्यों कर रही है, इसके पीछे कारण यही था कि पिछले दो-तीन दिनों से शहर में असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गई थी। बिना किसी डर, भय के शाम होने के बाद युवाओं का समूह लाठी, डंडा लेकर एक- एक मोटरसाइकिल में तीन-तीन लोग बैठ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में घूम घूम कर गाली - गलौज कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे. जिन क्षेत्रों से होकर यह समूह गुजरा उधर भय का माहौल निर्मित करने का प्रयास किया गया। शिकायत सामने आने के बाद पुलिस को भी अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने पैदल निकलना पड़ा।इस दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन कर लापरवाही से वाहन चलाने वाले एवं बिना नंबर प्लेट, अमानक साइलेंसर का प्रयोग कर वाहन चलाने वाले कुल 23 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

विशेष अभियान के तहत शहर के चौक - चौराहों समेत आस पास के सभी संवेदनशील क्षेत्रों मे पैदल गस्त कर सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन कर उपद्रव करने वाले व्यक्तियों पर भी सख़्ती के साथ कार्रवाई की गई। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गाड़ाघाट, भगवानपुर एवं गंगापुर के शराब दुकानों के आस पास भी बैठकर शराब सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 36(च) आबकारी एक्ट के तहत सात प्रकरण दर्ज कर 18 आरोपितों पर अग्रिम कार्रवाई की गई। साथ ही 34 (1)आबकारी एक्ट के तहत एक प्रकरण पंजीकृत कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया हैं।इस दौरान शहर के पुराना बस स्टैंड परिसर स्तिथ होटल, लॉज, ढाबा की चेकिंग कर संदिग्धो की धरपकड़ भी की गई। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी सख़्ती से कार्रवाई की गई जिससे शहर मे पैदल चलने वाले नागरिकों को सुविधा प्राप्त हो सके।

इधर-उधर भागने लगे खुले में शराब सेवन करने वाले

पुलिस टीम ने गंगापुर स्थित शराब दुकान में जब दबिश दी तो कई लोग शराब दुकान के आसपास खुले मैदान में बैठ कर आराम से शराब सेवन कर रहे थे। पुलिस टीम के पहुंचने की खबर लगते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। शराब खरीदने पहुंचे कई युवा भी मोटरसाइकिल से वहां से तेजी से भाग निकलने की कोशिश करते नजर आए,जिससे मौके पर आपाधापी की स्थिति निर्मित हो गई। आसपास के चखना सेंटरों में भी पुलिस ने दबिश दी। सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन कर रहे कई लोगों को पकड़ा गया। इस दौरान दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़