अंबिकापुर। केंद्रीय कारागार अंबिकापुर में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदी की अचानक तबीयत खराब हो गई।उसे मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया।उपचार आरंभ होने के साथ ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर निवासी रामविलास (53) हत्या के आरोप में केंद्रीय कारागार अंबिकापुर में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। बुधवार की दोपहर कैदी की अचानक तबीयत खराब हो जाने पर जेल चिकित्सक के परामर्श अनुसार उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया था। अस्पताल पहुंचने के आठ मिनट के भीतर उसकी मौत हो गई। जल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कराया है।मौत की वजह सामने नहीं आई है।
0-0
ट्रक ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की मौत,दूसरा गंभीर
लखनपुर।अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनपुर व उदयपुर के बीच नवापारा चौक खतरनाक हो गया है।इसी चौक पर बेकाबू ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई।मोटरसाइकिल सवार दूसरा ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर कर दिया गया है।सिलसिलेवार दुर्घटनाओं के बाद भी नवापारा चौक में सड़क सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए जा रहे है।
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमगसी निवासी कपूर राम (45) मोटरसाइकिल से गांव के ही बूटउ दास को साथ लेकर ग्राम वापस लौट रहा था।उसी समय बिलासपुर की ओर से आ रही तेज गति की ट्रक के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।दुघर्टना में कपूर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा व्यक्ति बटउ दास के सिर में गंभीर चोट होने के कारण लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अंबिकापुर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। अंबिकापुर- बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नवनिर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। अधिकारियों एवं ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं किया गया है।नवापारा चौक के समीप सड़क में तकनीकी खामी भी है।यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती है।इसके बाद भी सड़क में सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए गए हैं।गति नियंत्रण के लिए भी कोई उपाय नहीं होने से यह स्थल ब्लैक स्पाट के रूप में भी चिन्हित है।
Posted By:
- Font Size
- Close