प्रतापपुर (नईदुनिया न्यूज)। रायपुर से पुट्टी लोड कर बनारस की ओर जा रहा एक ट्रक बनारस मार्ग पर स्थित घाट पेंडारी की खतरनाक घाट में उतरने के दौरान एक बस से साइड लेने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा इस दौरान एक बड़े से साल के वृक्ष में जाकर ट्रक अटक गया। जिससे ट्रक नीचे खाई में गिरने से बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही चंदौरा थाना प्रभारी शिवकुमार खुट्टे, प्रधान आरक्षक प्रमोद लकड़ा, आरक्षक प्रवीण मिश्रा व मनमोहन विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और ट्रक में मौजूद मामूली रूप से घायल चालक को बाहर निकाला।
ट्रक में लोड पुट्टी को खाली करवा ट्रक को तीन क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस दौरान मार्ग पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही। बता दें कि जहां पर दुर्घटना हुई उसके दूसरी तरफ दुर्घटनाओं में कमी लाने पीडब्ल्यूडी द्वारा ठेकेदार के माध्यम से रिटर्निंग वाल का भी निर्माण कराया जा रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close
- # truck fell
- # ditch
- # ambikapur news