अंबिकापुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) क्रिकेट मैचों के दौरान स्काई एक्सचेंज आनलाइन प्लेटफार्म की आइडी का उपयोग कर सट्टा खेलने और दांव लगवाने वाले पांच आरोपितों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में अग्रसेन वार्ड निवासी तुलसी अग्रवाल, देवीगंज रोड निवासी सतीश मिश्रा तथा नवापारा निवासी सतीश अग्रवाल शामिल हैं। ये तीनों आनलाइन माध्यम से सट्टा खेलते थे। इनके अलावा कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करने वाले गांधीनगर निवासी अर्जुन यादव तथा घुटरापारा अंबिकापुर निवासी आशु अग्रवाल उर्फ आकाश अग्रवाल शामिल हैं।ये दूसरे लोगों से रकम लेकर आनलाइन माध्यम से सट्टा लगवाते भी थे। आरोपितों के पास से पुलिस ने करोड़ों की सट्टा पट्टी, छह नग मोबाइल एवं एक लाख 13 हजार रुपये नकद बरामद किया है। आरोपितों से पूछताछ में अवैध तरीके से आनलाइन सट्टा चलाने वाले लोगों के संबंधों में भी महत्त्वपूर्ण जानकारी मिली है। इनमें से कुछ आरोपित दूसरे प्रदेशों के रहने वाले हैं। इन आरोपितों की धरपकड़ के लिए भी टीम रवाना किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि क्रिकेट मैच के दौरान अवैध सट्टा खेलने एवं खिलाने वाले संदिग्धो पर नजर रखी जा रही थी। ऐसे संदेहियों पर मुखबीर तैनात किये गए थे। गुप्त व पुख्ता सूचना के आधार पर पांचों आरोपितों को पकड़ा गया।इन सभी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत कुल तीन पृथक-पृथक प्रकरण पंजीकृत किए गए हैं। आरोपितों से स्काई एक्सचेंज आनलाइन प्लेटफार्म ऐप उपलब्ध कराने वालों के संबंध में अग्रिम पूछताछ की जा रही हैं। जल्द ही मामले में अन्य आरोपित भी सरगुजा पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जिले में अवैध सट्टा के विरुद्ध सरगुजा पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।इस कार्रवाई में एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी स्मृतिक राजनाला, डीएसपी अखिलेश कौशिक,प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग, बस स्टैण्ड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, छत्रपाल सिंह, आरक्षक जयदीप सिंह, रूपेश महत, नरेन्द्र सिंह, शिव राजवाडे, अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय, प्रविन्द सिंह, ब्रिजेश राय, सत्येन्द्र दुबे, संजीव चौबे, शामिल रहे।

खातों में जमा होती थी रकम, अग्रिम जांच जारी

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि आरोपितों द्धारा आनलाइन माध्यम से सट्टा लगवाया जाता था। इसकी रकम जिन खातों में अंतरित होती थी उनमें से कई खातों की जानकारी भी सामने आई थी। उन सभी खातों को फ्रीज कर दिया गया है। प्रतिदिन चार से पांच लाख का लेनदेन होने की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है। अग्रिम जांच व विवेचना की जा रही है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।

खुद लगाते थे रकम, कलेक्शन एजेंट भी

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि आरोपितों द्वारा स्काई एक्सचेंज आनलाइन प्लेटफार्म की आइडी का उपयोग कर वर्तमान में चल रहे किक्रेट मैच में आनलाइन सट्टा खेला जा रहा था। एजेंट के रूप में आनलाइन बैटिंग कराया जा रहा था।इन्होंने अपने मोबाइल से स्काई एक्सचेंज आनलाइन प्लेटफार्म की आइडी हार - जीत का दांव लगाकर सटटा खेलने की स्वीकारोक्ति की है। लोगों से रूपये कलेक्शन कर मैच पर हार-जीत का दांव लगाकर आनलाइन बैटिंग कर एजेंट के रूप में कार्य करने वालों के रूप में अर्जुन यादव व आशु अग्रवाल उर्फ आकाश अग्रवाल की पहचान सुनिश्चित कर सभी को पकड़ा गया।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़