सूरजपुर (नईदुनिया न्यूज)। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने गए जनपद अध्यक्ष जगलाल सिंह देहाती ने एक बार फिर प्रशासनिक उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जिला संयुक्त कार्यालय में कलेक्टर कक्ष के सामने जमीन में बैठकर गांधीगीरी की तर्ज पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके पहले उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगा जूतों की माला पहन कर विरोध प्रदर्शन किया था।
विरोध प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को दिए ज्ञापन में जनपद अध्यक्ष ने वित्तीय वर्ष 2023 - 24 में 15 वें वित्त की कार्ययोजना बनाने के साथ पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बेलटिकरी एवं पंचायत भ्ारतपुर लांची के स्थानांतरण की मांग की है। ज्ञापन में ग्राम पंचायत सचिव बेलटिकरी, भ्ारतपुर, लांची पंचायत सचिव द्वारा आरोप लगाया है कि दोनों पंचायत सचिवों द्वारा संबंधित कार्य करने वालों को प्रक्रिया में जटिलता का हवाला देकर समय पर भ्ाुगतान नहीं किया जाता है। इससे लोगो को परेशानी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आदर्श आदिवासी ग्राम योजना के तहत ग्राम बेलटिकरी वार्ड नंबर 19 का फर्जी प्रस्ताव लगाकर बांध पारा में 13 लाख रुपये लागत के 333 मीटर सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जनपद अध्यक्ष ने जमीन में बैठ कर गांधी गिरी की तर्ज पर विरोध कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि दूरदराज से समस्या लेकर आने वाले लोगोें के लिए जिला संयुक्त कार्यालय में बैठने की व्यवस्था नहीं है जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे है। उन्होंने कहा कि समय पर अधिकारियों के नहीं मिलने से ओड़गी, बिहारपुर जैसे दूरस्थ अंचल के लोगों को रात रुकने की मजबूरी हो जाती है, जबकि अधिकारी बैठकों में व्यस्त रहते है। कांग्रेस के जनपद अध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close