अंबिकापुर। अंबिकापुर- पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधूरे सड़क निर्माण का कार्य नए सिरे से आरंभ कर दिया गया है। सीतापुर और पत्थलगांव के बीच सरगुजा सीमा पर काम बंद हो जाने से आवागमन बेहद कष्ट कर हो गया था वर्षा के सीजन में सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई थी जिस कारण अक्सर जाम भी लग रहा था राष्ट्रीय राजमार्ग के नवनिर्माण और चौड़ीकरण में तय समय सीमा का पालन नहीं करने के कारण आवागमन अवरुद्ध होने को लेकर नईदुनिया ने लगातार खबरों का प्रकाशन भी किया था। क्षेत्र के विधायक और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कलेक्टर कुंदन कुमार और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क का निरीक्षण कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।उसके बाद भी परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने का दावा कर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग काम शुरू नहीं कर पा रहा था लेकिन पिछले कई दिनों से प्रतापगढ़ से लेकर राधापुर और गुतुरमा के बीच अधूरे पड़े काम को पूरा करने का प्रयास तेज हो गया है। राधापुर और गुतुरमा के बीच पुलिया निर्माण के वाद सीमेंट-कांक्रीट की सड़क बनाने का काम भी शुरू नहीं हुआ था। यह काम भी अब शुरू हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कार्यपालन अभियंता नितेश तिवारी ने बताया कि सड़क को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस हिस्से में काम नहीं हुआ था वहां जीएसबी के बाद डीएलसी के स्थिति में सड़क को ला दिया गया है। इसके बाद पीक्यूसी का काम तेजी से पूरा कराया जाएगा। राधापुर के आसपास सड़क ज्यादा खराब हो गई थी। उसे सर्वोच्च प्राथमिकता में लेकर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अंबिकापुर से पत्थलगांव के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग का यही हिस्सा नहीं बन सका था, इस काम को भी अब तेजी से पूरा कराया जा रहा है। आने वाले वर्षा काल में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आवागमन में नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अंबिकापुर शहर से लगे लुचकी घाट में फ्लाईओवर के काम में भी तेजी है। पाए लगभग खड़े हो चुके हैं। एक-दो पाए में ढलाई का काम चल रहा है, उसके बाद ऊपरी हिस्से का काम तेजी से पूरा कराया जाएगा। यह फ्लाइओवर बन जाने से लुचकी घाट में खतरनाक मोड़ समाप्त हो जाएगा और सड़क भी सीधी हो जाएगी।

प्रतापगढ़ के मांड नदी पर नया पुल

अंबिकापुर- पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीतापुर के प्रतापगढ़ से लगे मांड नदी का पुल भी जर्जर हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलने के बाद इस पुल का निर्माण कराया गया था। पुल की चौड़ाई भी कम है। अब यहां नए पुल का निर्माण भी कराया जा रहा है। इस काम में भी तेजी लाई गई है। विभागीय अधिकारियों का प्रयास है कि संसाधन बढ़ाकर ठेका कंपनी पर दबाव बनाया जाए ताकि पुल निर्माण के काम में और गति आए तथा समयावधि में ही यह कार्य पूर्ण हो जाए।

वर्जन

अंबिकापुर- पत्थलगांव तथा अंबिकापुर से शिवनगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर कहीं-कहीं काम बचा हुआ था। उन सभी स्थानों पर कार्य आरंभ करा दिया गया है। पत्थलगांव मार्ग पर प्रतापगढ़ के पास कार्य चल रहा है। लुचकी घाट के समीप भी निर्माण कार्य में तेजी है। अंबिकापुर - बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उदयपुर के आसपास जो काम शेष बचा था उसमें भी गति लाई गई है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्दी से जल्दी सारे कार्य पूर्ण हो जाएं।लगातार मानिटरिंग भी की जा रही है।

नितेश तिवारी

कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News