अंबिकापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम का असर वर्ष 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा।राज्यों में होने वाले चुनावों में केंद्रीय मुद्दे ज्यादा प्रभावी नहीं होते।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बेहतर स्थिति में है।चर्चा शुरू हो चुकी है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 75 के पार रहेगी।राज्यपाल के किसी भी प्रकार का बिल रोक कर रखना अलोकतांत्रिक है।ऐसी परंपरा न्यायप्रिय नहीं हो सकती।
अंबिकापुर प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस कभी भी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती।जिस जल्दबाजी में राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर मकान खाली करने का नोटिस जारी किया गया,वैसी सोच कांग्रेस की कभी नहीं रही।छत्तीसगढ़ इसका उदाहरण है।छत्तीसगढ़ में सरकारी बंगलों में जितने लोग निवास कर रहे हैं क्या वे सभी इसकी पात्रता रखते हैं?राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा से भी इस पर सवाल हुआ था।उन्होंने भी कहा है कि कांग्रेस बदले की भावना से कोई भी कार्रवाई नहीं करती लेकिन जो परिस्थिति बनी है उस पर कांग्रेस को भी विचार करना चाहिए।इडी के छापों और केंद्रीय एजेंसियों की छत्तीसगढ़ में बढ़ती दखल से विधानसभा चुनाव पर असर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि राज्यों के चुनाव में केंद्रीय मुद्दे असरकारी नहीं होते।
जिस प्रकार नगरीय निकायों में राज्य अथवा केंद्र के मुद्दे प्रभावी नहीं होते उसी प्रकार विधानसभा चुनावों में भी राज्य के मुद्दे ही प्रभावी होते है। आरक्षण बिल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जबाब में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि विधानसभा में पारित बिल को रोक कर रखना न्यायोचित नहीं है। उनसे सवाल हुआ था कि वर्तमान राज्यपाल का कहना है कि आरक्षण संबंधित बिल का मामला पूर्व राज्यपाल के समय का है इस पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि ऐसा होना नहीं चाहिए।
क्या कभी ऐसा होता है कि विकास व निर्माण के कार्य चल रहे हों और व्यक्ति बदल गया तो वे काम रूक जाते हों?संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप सारी पहल होनी चाहिए।बिलासपुर में एम्स के प्रस्ताव को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि वहां के लोगों की ओर से लगातार मांग आ रही थी।अंबिकापुर में विशेषज्ञ चिकित्सक आना भी नहीं चाहते।रामविचार नेताम द्वारा एम्स के लिए पत्र लिखने को लेकर कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है,उन्हें प्रयास कर इसकी पहल करनी चाहिए।
चुनावी वर्ष में सरकार की सौगातों के बाद भी कुछ कर्मचारी संगठनों के आंदोलनात्मक रूख को लेकर पूछे गए सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि पूरी संभावना है की अनुपूरक बजट आएगा लेकिन वह मूल बजट के स्वरूप में नहीं होता। कुछ कर्मचारी संगठन अब भी संतुष्ट नहीं है। बजट में कई मांगें पूरी की जा चुकी है।
Posted By: Yogeshwar Sharma