सीतापुर(नईदुनिया न्यूज)। करंट प्रवाहित तार बिछाकर नदी में मछली पकड़ रहे युवक को लापरवाही की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।मछली मारने के दौरान युवक अपने बिछाए करंट के संपर्क में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही द मौत हो गई। मृत युवक के घर मे मातम छा गया है।

जानकारी अनुसार ग्राम ढेलसरा करमु राम नागवंशी (45) सुबह नौ बजे साथियों साथ मांड नदी में करंट बिछाकर मछली मार रहा था।इस दौरान वह अपने द्वारा बिछाए करंट की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक राजमिस्त्री का काम करता था और परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी इसी के कंधों पर थी।इस घटना के बाद वहाँ मौजूद लोगों ने मृतक के घरवालों समेत पुलिस को भी इस घटना से अवगत करा दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे हॉस्पिटल भिजवाया। इस मामले में मर्ग कायम करते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके घरवालों को सौप दिया। करंट बिछाकर मछली मारने के दौरान बरती गई लापरवाही की कीमत ग्रामीण को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर लगाम कसने चलाया अभियान

रजपुर (नईदुनिया न्यूज)। पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले के थाना-चौकी की पुलिस को शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों के विरूद्ध एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को अभियान चलाकर करीब 2000 लोगों के वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान पुलिस ने छोटे-बड़े सभी वाहनों को रोकवाकर वाहन चालक शराब का सेवन किए है या नहीं उसकी जांच की गई। जांच के दौरान कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में नहीं पाया गया।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़