राजपुर । झींगों पेट्रोल पंप के पीछे खड़ी ग्राम मुरका निवासी भीम राम की मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप पर पुलिस ने ग्राम झींगों निवासी अजय जायसवाल ( 33) तथा पहाड़खडुवा निवासी मुलायम यादव (22) को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि बीते 15 मई 2023 की रात प्रार्थी ने अपनी मोटरसाइकिल झींगो पेट्रोल पंप के पास खड़ी की थी। पेट्रोल पंप के कर्मचारी को भी उसने इस बात से अवगत कराया था। अगले दिन सुबह जब वह वापस लौटा तो देखा कि मोटरसाइकिल नहीं है। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से पूछताछ पर पता चला कि रात को वह लोग सोने चले गए थे। मोटरसाइकिल चोरी की घटना के मद्देनजर राजपुर पुलिस ने घटनास्थल के अलावा बलरामपुर और अंबिकापुर मार्ग पर सीसी कैमरों की जांच की थी।जांच के दौरान संदिग्ध सामने आए थे। संदिग्धों को लेकर मुखबिरों से भी जानकारी जुटाई गई। आखिरकार पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ उक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि चोरी के इस मामले में एक और आरोपित शामिल था। उसकी तलाश की जा रही है। मोटरसाइकिल चोरी के बाद आरोपी उसकी बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहे थे।
Posted By: Yogeshwar Sharma