अंबिकापुर। उदयपुर वन परिक्षेत्र के भंडारगांव पहाड़ी मंदिर के नजदीक दो भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर में शिफ्ट कर दिया गया है।

उदयपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम भंडारगांव जंगल पहाड़ी पर स्थित मंदिर की ओर जा रहे सिगन दास(55) को मंदिर से कुछ दूर पहले बरगद पेड़ के पास पहले से मौजूद दो भालुओं ने हमला कर दिया । भालुओं ने बुजुर्ग के सिर,चेहरे और जांघ को कई जगहों पर नोच डाला है। वृद्ध के दाहिने गाल और सिर को बुरी तरह नोच देने से अत्यधिक रक्तस्राव के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और जोर-जोर से आवाज लगाना शुरू किया।

आवाज सुनकर आस - पास के ग्रामीण पहुंचे और भालुओं को खदेड़ा।गंभीर रूप से घायल वृद्ध को डायल 112 की टीम द्वारा तत्काल सीएचसी उदयपुर उपचार हेतु लाया गया। यहां डा अनुजा बेक की निगरानी में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चिकित्सालय रिफर कर दिया गया।

घायल के स्वजन को वन विभाग के वनपाल चंद्रभान और वनरक्षक अमरनाथ राजवाड़े द्वारा उपचार हेतु प्रारंभिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। उदयपुर वन परिक्षेत्र के जंगलों में भालुओं की उपस्थिति है। इस सीजन में भोजन व पानी की तलाश में वे आबादी क्षेत्र के पास पहुंच जाते हैं।

जहां घटना हुई वहां बरगद का पेड़ है। इन दिनों बरगद के फल पक चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि बरगद के पके फल को खाने के लिए भालू वहां पहुंचे होंगे , उसी दौरान बुजुर्ग वहां पहुंच गया। भालुओं ने उस पर हमला कर घायल कर दिया।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़