बतौली (नईदुनिया न्यूज)। थाना क्षेत्र अंतर्गत सेदम में चरित्र शंका की वजह से अपनी पत्नी की टांगी से वार कर हत्या का फरार आरोपित लोटा जंगल में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गांव वालों की मदद से जब पुलिस उस तक पहुंची तो उसने गांव वालों के साथ-साथ पुलिस आरक्षक पर भी हमला कर दिया। किसी तरह उसे कब्जे में लिया गया है और गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया।
रामकेश्वर निवासी सेदम ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई प्रभुनारायण अपनी पत्नी के उपर चरित्र शंका कर हमेशा लड़ाई झगडा करते रहता था। शुक्रवार को बैल को बाहर निकालने की बात को लेकर प्रभुनारायण टांगी से पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद से ही वह फरार हो गया था। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी बतौली उपनिरीक्षक प्रमोद पाण्डेय एवं पुलिस टीम द्वारा लोटा के जंगल में आरोपित को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी को आरोपित के कब्जे से बरामद किया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय, एएसआई शिवमन कौशिक, प्रध्ाान आरक्षक देवशरण, आरक्षक पंकज लकड़ा, राजेश खलखो, जयनाथ राम, अशोक भगत, सैनिक बजरंग प्रसाद, सैहुन कुजूर शामिल रहे।
डामर प्लांट में दुर्घटना,आपरेटर की मौत
भैयाथान।झिलमिली थाना अंतर्गत ग्राम रजबहर स्थित डामर प्लांट में एजाक्स मशीन पलटने से एक आपरेटर की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को रजबहर डामर प्लांट में न्यू एजाक्स मशीन का ट्रायल करने के दौरान एजाक्स मशीन पलट गई।इस घटना में आपरेटर बलवीर 40 वर्ष को चोट आई,जिसको वहां काम कर रहे लोगो ने 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लाया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर झिलमिली पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया। मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close